• होम
  • तस्वीरें
  • Auto Sales Data India: जुलाई में खूब बिकी कारें, टॉप ऑटो कंपनियों ने की धमाकेदार बिक्री, जानें डिटेल्स

Auto Sales Data India: जुलाई में खूब बिकी कारें, टॉप ऑटो कंपनियों ने की धमाकेदार बिक्री, जानें डिटेल्स

देश में जुलाई महीने में लोगों ने कारें खूब खरीदी हैं. मारुति सुजुकी इंडिया, Hyundai और टाटा मोटर्स सहित टॉप ऑटो कंपनियों ने जुलाई में अपने घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसी तरह, होंडा, निसान, एमजी मोटर और स्कोडा ने भी सेमी-कंडक्टर की सप्लाई की कमी के बावजूद, कोविड-19 की कम संक्रमण दर के बीच बाजार के मिजाज में सुधार के चलते पिछले महीने अपनी बिक्री में अच्छी ग्रोथ हासिल की है. 
Updated on: August 02, 2021, 09.40 AM IST
1/6

मारुति की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,62,462 यूनिट पर पहुंच गई. इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 1,08,064 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 1,41,238 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 यूनिट रही थी. (PTI)

2/6

Hyundai की भी बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की जुलाई महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 48,042 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 38,200 यूनिट थी. कंपनी ने यह बिक्री अपने नए मॉडल अल्कैजर और क्रेटा, आई20 और वेन्यू जैसे दूसरे प्रोडक्ट के शानदार प्रदर्शन के सहारे किया. (रॉयटर्स)

3/6

टाटा मोटर्स ने भी धमाकेदार बिक्री की

टाटा मोटर्स ने भी जुलाई 2021 में अपनी ग्रोथ स्पीड को बनाए रखा. घरेलू बाजार में उसकी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री जुलाई में 30,185 यूनिट रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15,012 यूनिट थी. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/6

एमजी मोटर इंडिया ने भी अच्छी बिक्री की

भारत में नई कंपनी के तौर पर एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री भी दोगुनी होकर 4,225 वाहनों की रही. एमजी मोटर ने इससे पिछले साल के इसी महीने के दौरान 2,105 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने जुलाई, 2021 के दौरान बिजली से चलने वाली अपने इलेक्ट्रिक वाहन MG ZS EV की रिकॉर्ड बिक्री की. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/6

होंडा कार्स की भी बिक्री 12 प्रतिशत रही

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने भी जुलाई में घरेलू बाजार में 12 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 6,055 यूनिट बेचीं. इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 5,383 यूनिट बेची थीं.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

6/6

निसान और स्कोडा की भी अच्छी बिक्री हुई

निसान ने भी जुलाई 2021 में अपनी घरेलू बिक्री में कई गुना ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने 4,259 यूनिट की बिक्री की जो पिछले साल इसी महीने में 784 यूनिट थी. वहीं स्कोडा ऑटो की गाड़ियों की बिक्री जुलाई में तीन गुना होकर 3,080 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 922 वाहन बेचे थे. (रॉयटर्स)