• होम
  • तस्वीरें
  • Maruti ने लगाई लॉन्चिंग की हैट्रिक, अपनी सबसे छोटी कार को बनाया और खूबसूरत

Maruti ने लगाई लॉन्चिंग की हैट्रिक, अपनी सबसे छोटी कार को बनाया और खूबसूरत

देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्‍सपो (Auto Expo 2020) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE), BS-VI विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) के बाद अब इग्निस (Ignis) को नए अवतार में पेश किया है.
Updated on: February 07, 2020, 04.39 PM IST
1/6

अपडेटेड लुक्स

इस कार को मारुति ने भारत में 2017 में भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इग्निस को सभी अपडेटेड लुक्स, फीचर्स और BS-VI इंजन के साथ पेश किया है. कार मारुति के नेक्सा डीलरशिप की सबसे छोटी कार है. नई Ignis में ज्यादा स्पेस है. साथ ही नए मॉर्डन पैटर्न के सीट फैब्रिक इसके इंटिरियर को खूबसूरत बनाते हैं.

2/6

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन

कार में Spresso जैसी नया ग्रिल है. साथ ही नए डिजाइन में फ्रंट और रीयर बंपर अलग हैं. हालांकि साइड लुक पहले की ही तरह ही है. Ignis में BS-VI एमिशन नॉर्म्‍स वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है. इसका माइलेज भी पहले वाली से बेहतर है. बाजार में आ रही इग्निस 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT विकल्प के साथ उपलब्ध है. मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से है.

3/6

नई Ignis

नई Ignis में दो नए कलर-ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू दिए गए हैं. 3 नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन (ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू) भी दिए गए हैं.

4/6

BS-VI 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन

2020 इग्निस में BS-VI 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 82 bhp पावर और 113 Nm ताकत जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. नई मारुति इग्निस का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है.

5/6

फ्यूचरो-ई

ऑटो एक्‍सपो के पहले दिन मारुति ने फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को पेश किया था. कार में फ्यूचरिस्टिक स्टेयरिंग के आगे डिस्प्ले है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल पैनल हैं. इस कूप-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.

6/6

मिशन ग्रीन मिलीयन

जी बिजनेस से खास बातचीत में मारुति के हेड मार्केटिंग सेल्‍स शशांक श्रीवास्‍तव ने बताया कि कंपनी ने मिशन ग्रीन के तहत कुछ साल में 1 मिलीयन कार बाजार में उतारने का फैसला किया है. यह SUV डिजाइन में उपलब्‍ध है.