• होम
  • तस्वीरें
  • जर्मन की इस लग्जरी कार कंपनी ने दिया बड़ा झटका! महंगे कर दी सभी गाड़ियां, 1 जून से नई कीमत लागू

जर्मन की इस लग्जरी कार कंपनी ने दिया बड़ा झटका! महंगे कर दी सभी गाड़ियां, 1 जून से नई कीमत लागू

लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी सभी कार पर कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. ये कीमत 1 जून से लागू हो जाएंगी. यानी कि अगर 1 जून के बाद ऑडी की कार खरीदेंगे तो अब के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. बता दें कि कंपनी ने कई कारणों की वजह से कार की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है. बता दें कि 31 मई तक लोगों के पास मौजूदा कीमत में कार खरीदने का मौका है, इसके बाद दाम बढ़ जाएंगे.  
Updated on: April 25, 2024, 12.58 PM IST
1/5

Audi ने बढ़ाए दाम

जर्मनी कार मेकर कंपनी ऑडी ने अपनी कार के अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 2% बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसका मुख्‍य कारण इनपुट और परिवहन के खर्च में बढ़ोतरी होना है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 जून, 2024 से लागू होगी. 

2/5

कंपनी का आया बयान

ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा कि इनपुट का बढ़ता खर्च हमें 2% तक कीमतें बढ़ाने के लिये मजबूर कर रहा है और यह बढ़ोतरी 1 जून, 2024 से प्रभावी होगी. इस मूल्‍य-सुधार के पीछे ऑडी इंडिया और हमारे डीलर पार्टनर्स की स्‍थायी तरक्‍की सुनिश्चित करने का लक्ष्‍य है. 

3/5

प्री-ओन्‍ड कार बिजनेस बढ़ा

ऑडी इंडिया ने वित्‍त-वर्ष 23/24 में कुल मिलाकर 33% की वृद्धि करते हुए 7027 यूनिट्स की बिक्री की थी. वित्‍त-वर्ष 23/24 में उसका प्री-ओन्‍ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्‍ड: प्‍लस’ में भी 50% की वृद्धि देखने को मिली.

4/5

कंपनी के पोर्टफोलियो में ये कार

ऑडी इंडिया का प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8 L, ऑडी Q3, ऑडी Q3 स्‍पोर्टबैक, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी Q8, ऑडी S5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी RS5 स्‍पोर्टबैक, ऑडी RS Q8, ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्‍पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्‍पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन GT और ऑडी RS ई-ट्रॉन GT शामिल हैं. 

5/5

1 जून से लागू होंगे दाम

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये नए दाम 1 जून से लागू हो जाएंगे. 1 जून के बाद ऑडी की गाड़ियां महंगी मिलेंगी.