• होम
  • तस्वीरें
  • 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार देश में हैं सिर्फ पांच, देसी ब्रांड के ही मॉडल ने गाड़े हैं झंडे, गाड़ी खरीदने से पहले जान लीजिए

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार देश में हैं सिर्फ पांच, देसी ब्रांड के ही मॉडल ने गाड़े हैं झंडे, गाड़ी खरीदने से पहले जान लीजिए

5 star safety rating cars in India: ग्लोबल एनसीएपी दुनियाभर में कारों की सेफ्टी रेटिंग जारी करता है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा की पांच कारों को ही यह रेटिंग मिली है.
Updated on: September 06, 2022, 01.03 PM IST
1/4

टाटा ऑल्ट्रोज

प्रीमियम हैचबैक कार टाटा ऑल्ट्रोज (tata altroz) भी भारत की सबसे सेफ कारों में शुमार है.ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से सेफ्टी (5 star safety rating cars in India) के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये है. कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine और 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं. पेट्रोल इंजन में माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर तो डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है

2/4

टाटा पंच

टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी टाटा पंच (TATA PUNCH) को भी सेफ्टी में 5 स्टार (5 star safety rating cars in India) रेटिंग मिली है. पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होती है.कार में 1.2 Revotron 3 cylinder petrol इंजन लगा है. कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसमें दो ड्राइव मोड- ECO और CITY मौजूद है. 

3/4

महिंद्रा एक्सयूवी700

हाल में पेश हुई महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 को भी ग्लोबल एनसीएपी से सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग कार मिली है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है. यह कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऐरोहेड एलईडी टेल लैम्प, डायमंड कट एलॉय व्हील, इंटेलीजेंट कॉकपिट जैसी खूबियां मौजूद हैं. 

4/4

महिंद्रा एक्सयूवी300

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की कार महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को भी 5 स्टार (5 star safety rating cars in India) रेटिंग है.इस कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है. इस मॉडल में आपको 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है.सेफ्टी के लिए दो एयरबैग लगे हैं. इसे पांच कलर में खरीदने का भी विकल्प है.