• होम
  • तस्वीरें
  • बुलेट जितना दमदार स्‍कूटर भारत में हुआ लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं फीचर्स

बुलेट जितना दमदार स्‍कूटर भारत में हुआ लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं फीचर्स

भारत के ऑटो बाजार में बुलेट के बराबर ज्‍यादा इंजन क्षमता वाला स्‍कूटर लॉन्‍च हुआ है. ताइवान की ऑटो कंपनी 22Kymco ने 276 CC का मैक्‍सी स्‍कूटर उतारा है. यह 300i ABS फीचर के साथ आया है.
Updated on: June 13, 2019, 03.59 PM IST
1/7

फ्रंट एकदम बाइक की तरह

इसका फ्रंट एकदम बाइक की तरह दिखता है. इसकी हेडलाइट और पीछे की लाइट एकदम अलग तरह की है.

2/7

बाइक और स्‍कूटर का मिश्रण

रशलेन की खबर के मुताबिक यह स्‍कूटर बाइक और स्‍कूटर का मिश्रण है. स्‍कूटर हाइब्रिड मशीन की तरह दिखता है.

3/7

लेदर की सीट

इसकी सीट लेदर की है. इसे लंबी दूरी की यात्रा के हिसाब से डिजाइन किया गया है ताकि सफर आरामदायक रहे. खासकर उन वाहन प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है जो टू व्‍हीलर पर लंबी ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं.

4/7

स्‍पोर्टी लुक

इसका लुक स्‍पोर्टी है. दो हेडलाइट दी गई हैं. साथ ही LED रनिंग लाइट और एक्‍स शेप LED टेल लाइट दी गई है.

5/7

इंजन क्षमता

276 CC इंजन क्षमता के साथ यह स्‍कूटर सिंगल सिलेंडर वाला है. फ्यूल इंजेक्‍टेड पेट्रोल इंजन के साथ यह 24.5 PS का पॉवर जनरेट करता है.

6/7

चेसिस

इसका चेसिस ठोस स्‍टील फ्रेम का है, जिससे हर तरह की सड़क पर सफर आरामदायक रहे. इसकी बॉडी 2250 एमएम लंबी है. इसका वजन 181 किलो का है.

7/7

क्‍या है कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत 2.35 लाख रुपए रखी है. यह कीमत ऑनरोड है. जानकारों के मुताबिक अगर यह मॉडल सफल होता है तो अन्‍य कंपनियां भी ऐसे स्‍कूटर बनाना शुरू करेंगी.