• होम
  • तस्वीरें
  • 2022 MG Gloster एसयूवी का धांसू लुक देखा आपने! अन्दर-बाहर दोनों में है कमाल, यहां देखें तस्वीरें

2022 MG Gloster एसयूवी का धांसू लुक देखा आपने! अन्दर-बाहर दोनों में है कमाल, यहां देखें तस्वीरें

2022 MG Gloster: नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर का मुकाबला सीधे टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से है. यह दोनों एसयूवी भी इस रेंज के आस-पास की हैं
Updated on: September 01, 2022, 03.04 PM IST
1/5

कीमत 40.77 लाख रुपये तक

शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर आप (2022 MG Gloster) भले ही 31.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन इसके अलग-अलग वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 40,77,800 रुपये तक है. नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर को चार कलर-वार्म व्हाइट, मेटल ब्लैक, अगाटे रेड और मेटल ऐश में खरीद सकते हैं. 

2/5

सेफ्टी फीचर्स हैं चाक चौबंद

नई 2022 एमजी ग्लोस्टर की सेफ्टी फीचर्स शानदार है. 2022 MG Gloster में सभी पैसेंजर्स के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ABS EBD और ब्रेक असिस्ट, स्पीड वार्निंग अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट, डोर ओपनिंग वॉर्निंग, हिल होल्ड कंट्रोल, रीवर्स पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग सहित कई फीचर्स हैं.

3/5

एसयूवी का इंजन

नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर (MG Advanced Gloster)  में पावरफुल 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो दो ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका इंजन अपने सेगमेंट में बेस्ट-इन-सेगमेंट 158.5 kW पावर का जेनरेट करता है. इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है.

4/5

एसयूवी में लगे हैं स्टाइलिश लैम्प

2022 MG Gloster एसयूवी का इंटीरियर भी आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस कराता है. नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर में हेडलैम्प और टेल लैम्प की डिजाइन जबरदस्त हैं. यह बेहद आकर्षक हैं. 

5/5

वारंटी का मिलेगा भरपूर फायदा

कंपनी एडवांस्ड ग्लोस्टर (2022 MG Gloster) कस्टमर के लिए 180 से ज्यादा आफ्टर सेल सर्विस के साथ एक पर्सनल कार ओनरशिप कार्यक्रम माई एमजी शील्ड भी पेश करेगी. इसमें ग्राहकों को स्टैंडर्ड 3+3+3 पैकेज की पेशकश की जाएगी, यानी तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर फ्री पीरियोडिक सर्विस ऑफर की जाएगी.