• होम
  • तस्वीरें
  • 2022 Maruti Suzuki Brezza में मिलेगी स्मार्ट टेक्नोलॉजी, अब से पहले नहीं किया होगा ऐसा एक्सपीरियंस- देखें PICS

2022 Maruti Suzuki Brezza में मिलेगी स्मार्ट टेक्नोलॉजी, अब से पहले नहीं किया होगा ऐसा एक्सपीरियंस- देखें PICS

मारुति सुजुकी ने आज यानी 30 जून को अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का 2022 मॉडल (2022 Maruti Suzuki BREZZA) लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. इस कार को एडवांस टेक्नोलॉजी और मॉर्डन फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्ट कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, HD डिस्प्ले के साथ 22.86cm स्मार्टप्ले प्रो प्लस इनफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिसटेंट के अलावा बहुतकुछ दिया गया है. आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी खूबियां. 
Updated on: June 30, 2022, 03.33 PM IST
1/7

2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ

मारुति की पहली ऐसी कार होगी जिसमें सनरूफ (Maruti's First Car with Sunroof) भी आएगा. ब्रेजा के  लुक एंड फील को कंम्पलीट करते हुए इसमें ब्लैक कलर का इलेक्ट्रिक सनरूफ (Electric sunroof) दिया गया है.

2/7

स्मार्टप्ले प्रो प्लस इनफोटेनमेंट सिस्टम

यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए इसमें HD डिस्प्ले के साथ 22.86cm का SmartPlay Pro+ Infotainment system जोड़ा गया है. नई ब्रेजा में ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें वॉईस असिस्ट (Voice Assist) दिया गया है. इसके अलावा साउंड ड्यूटीज को ARKAMYS के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. यह कई पूर्व निर्धारित एम्बिएंट साउंड्स भी प्रदान करेगा.

3/7

वायरलैस चार्जिंग डॉक

नई सुजुकि में LED इंडिकेटर के साथ वायरलैस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है. साथ ही इसमें लेफ्ट अलर्ट सिस्टम ऐड किया गया है. इस एडवांस सिस्टम में बिल्ट इन सेफ्टी फीचर उपलब्ध है, जो फोन को ओवरहीटींग से बचाता है.   

4/7

हेड-अप डिस्प्ले

इसके अलावा SUV में हेड-अप डिस्प्ले जोड़ी गई है. इसमें शामिल मल्टीपर फीचर्स ड्राइवर का सफर सुरक्षित बनाते हैं. दरअसल इस डिस्प्ले में ड्राइवर को उसकी कार की स्पीड, RPM, फ्यूल इकोनॉमी और कई सारे नोटिफिकेशंस मिलते रहेंगे.   

5/7

360 डिग्री व्यू कैमरा

इसमें शामिल 360 व्यू कैमरा इस कार को और शानदार बनाता है. इस कैमरा को लगाने का मक्सद केवल कस्टमर्स की सेफ्टी है. 360 View Camera आपकी तब मदद करता है, जब आपको पार्किंग की समस्या आती है या फिर आपको ऐसी जगह मिल जाती है जहां पार्क करना काफी मुश्किल होता है.   

6/7

सुजुकि कनेक्ट

नेक्स्ट जनरेशन सुजुकि में in-built कनेक्ट टेलीमेटिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध है. इसमें ग्राहकों के एक्सपीरियंस के लिए 40 से ज्यादा एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं. टेलीमेटिक्स सॉल्यूशन (Telematics solution) में AC operation, vehicle safety और security, लोकेशन और ट्रिप्स, व्हीकल स्टेटस और अलर्ट्स जैसे कई फंक्शंस जोड़े गए हैं. ग्राहकों को All New Suzuki Connect App के जरिए इन फीचर्स के साथ-साथ कई सारे फीचर्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें वो कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ग्राहक अपने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और एलेक्सा स्किल के साथ जोड़ सकते हैं.   

7/7

कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले स्क्रीन

इस कार में कस्टमर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले स्क्रीन (Colored Multi-information) डिस्प्ले स्क्रीन जोड़ी गई है. इसके अलावा इसमें Auto headlamps हैं, जो व्हीकल के फंक्शन, Rear AC vents, Cooled glovebox, Rear fast-charging USB ports (A & C type), toggle control auto AC panel और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ Paddle shifter कंट्रोल करती है.