OLA Sports Car: ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में बताया कि उनकी कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नई स्पोर्ट्स कार लाने की योजना बना रही है. ट्वीट्स की एक सीरीज में, अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एस1 सीरीज के आगामी मूवओएस 3 अपडेट के बारे में भी विस्तार से बताया.

दिवाली पर लॉन्च होने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि हम भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं. अग्रवाल ने प्लेटफार्म पर एक वीडियो भी साझा किया जहां उन्होंने आगामी अपडेट मूवओएस 3 में मूड फीचर का परीक्षण किया. एक अन्य ट्वीट में, संस्थापक ने बताया कि दिवाली के मौके पर स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है.

यूजर्स ने ओला को दिया जवाब

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के डिजाइन का टीजर जारी करते लिखा, “हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं”. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस टीजर को अब तक 40k से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी क्रांति ला रही है! एक अन्य यूजर ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है.” हालांकि, कुछ यूजर्स ने “पहले स्कूटर ही ठीक से बना लो” या “पहले अपना स्कूटर ठीक करो” कहते हुए इस खबर पर चुटकी ली.

दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है. इन दोपहिया वाहनों की मांग काफी रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है.

नए टीजर में बताया अपना प्लान

नए टीजर से पता चलता है कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कूप जैसी रूफ वाली एक लो-स्लंग, चौड़ी कार होगी. हालांकि, यह 2-डोर स्पोर्ट्स कार नहीं हो सकती है, बल्कि 4-डोर सेडान की तरह हो सकती है, जिसमें लंबी दूरी के लिए बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा.

इलेक्ट्रिक कार 2-3 साल में होगी लॉन्च

भाविश अग्रवाल ने ओला के लिए अगले 2-3 वर्षों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के प्लान को पहले ही बता दिया है, जिसको एक नई 4W फैक्ट्री में बनाया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक को अपनी सेल गीगाफैक्टरी और इलेक्ट्रिक कार फैक्ट्री बनाने करने के लिए 1,000 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसमें कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।

इन राज्यों से चल रही बातचीत

कंपनी की भूमि अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना की सरकारों के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी अगले महीने की शुरुआत में इसे अंतिम रूप दे सकती है।