ola scooter new year 2022 : नए साल (New Year) के मौके पर अक्सर लोग अपने पार्टनर (partner) को एक खास गिफ्ट देना चाहते हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका यही होता है कि आप जिसे चाहते हैं उन्हें ऐसा तोहफा दो जिसे वो हमेशा याद रखें. पुणे के एक शख्स सचिन ने भी अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा ही किया है. सचिन ने अपनी पत्नी को नए साल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric की स्कूटर गिफ्ट की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस काम को पूरा करने के लिए सचिन ने इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला की भी मदद ली. दरअसल, सचिन ने ओला कंपनी से गुजारिश की थी कि वह अपनी पत्नी को नए साल पर यह तोहफा देना चाहते हैं, लिहाजा उन्हें 31 लेट नाइट 2-3 बजे इसकी डिलीवरी चाहिए. कपंनी ने उनकी इस इच्छा का मान रखते हुए उनसे वादा किया कि वो 31 की रात को स्कूटर डिलीवर कर देंगे और शुक्रवार 31 दिसंबर को सचिन को यह स्कूट मिल गई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

स्कूटर मिलने के बाद शख्स ने भाविश अग्रवाल को कहा शुक्रिया

हालांकि, सचिन के मन में इस बात की चिंता जरूर थी कि कही डिलीवरी में देरी ना हो जाए. लेकिन राच ढाई बजे जैसे ही कंपनी की ओर से उन्हें कॉल आया तो वो खुशी से झूम उठे. उन्होंने बिना देर किए इस बात के लिए कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि कंपनी ने वादे के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को इसे डिलीवर किया. शुक्रिया भाविश अग्रवाल(Bhavish Aggarwal Tweet) अपना वादा निभाने के लिए. मेरी पत्नी यह स्कूटर पसंद आया. 

भाविश अग्रवाल ने जमकर की अपनी टीम की तारीफ

भाविश अग्रवाल ने ट्ववीट (Bhavish Aggarwal Tweet) पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस काम के लिए अपनी टीम की तारीफ की. उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि हमने New Year 2022 की रात में भी ओला स्कूटर डिलीवर किया है. मुझे पता है कि अभी हमें और काम करना है. जिन लोगों को डिलीवरी नहीं मिल सकी है, उन्हें अगले कुछ दिन में मिल जाएगी. बता दें कि ओला स्कूटर को भारतीय ऑटो बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है.