Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपने भी अगर बुकिंग करा रखी है तो आपके लिए एक अपडेट है. आपको अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और स्कूटर आपके पास होगा. कंपनी ने पहले बैच की सभी स्कूटर को प्लांट से रवाना कर दिया है. इस बात की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी है. भाविश ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. इसमें उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरटीओ रजिस्ट्रेशन के दौर से गुजर रहे स्कूटर

अपने ट्वीट में भाविश ने लिखा है कि जहां कुछ स्कूटर ट्रांजिट में हैं तो वहीं दूसरे फिलहाल आरटीओ रजिस्ट्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं. ट्वीट में भाविश अग्रवाल ने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो शेयर की हैं, जो डिस्पैच के लिए तैयार हैं. कंपनी ने लंबे समय के बाद इस महीने की शुरुआत में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की है.

ग्राहकों को मिलेगी राहत 

अग्रवाल ने आगे लिखा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हमारे अनुमान से ज्यादा समय लगा. प्रक्रिया सभी के लिए नई है. हालांकि प्लांट से कुल कितने स्कूटर (Ola electric scooter) डिस्पैच किए गए, इसकी चर्चा उन्होंने नहीं की है. कंपनी की तरफ से किए गए इस अपडेट से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जो स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कितनी है ई-स्कूटर की कीमत

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ओला के स्कूटर मॉडल Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 Pro की कीमत ₹ 1,29,999 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है. हालांकि राज्य की सब्सिडी के आधार पर, डिलीवरी होते समय कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं. यह कम ही होगी. Ola S1 स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक सफर करता है. इसी तरह, S1 Pro 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक सफर कर सकता है.