ओला की तरफ से बेंगलुरु में दोबारा ओला बाइक की शुरुआत कर दी गई है. इस बार सभी इलेक्ट्रिक बाइक हैं और सारे की सारे कंपनी के S1 Scooters हैं. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर के दी है. उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया है कि आपको ओला बाइक की सवारी के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट में भाविश ने लिखा है कि 5 किलोमीटर के लिए ग्राहकों को 25 रुपये देने होंगे, जबकि 10 किलोमीटर के लिए उन्हें 50 रुपये चुकाने होंगे. उन्होंने आगे लिखा है कि यह बहुत ही कम्फर्टेबल है और बेहद सस्ता है. साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले महीनों में वह पूरे देश में इस सर्विस को फैलाएंगे.

ओला बाइक से जुड़ी ये खबर उस वक्त में आई है, जब सरकार एक के बाद एक कई राज्यों में बाइक टैक्सी को बैन कर रही है. कर्नाटक सरकार ने बाइक टैक्सी को बैन किया हुआ है. मंगलवार को ही कर्नाटक के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा वहां पर रैपिडो बाइक टैक्सी पर स्थाई बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. बाइक पर बैन लगाने की बात मुख्य रूप से दो मुद्दों के चलते शुरू हुई थी. पहली है महिलाओं की सुरक्षा और दूसरी है इलेक्ट्रिक बाइक ना होना. तो अब ओला ने बाइक तो इलेक्ट्रिक कर दी है, अब बस महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.

ओला की ऑल इलेक्ट्रिक पहल के साथ माना जा रहा है कि कंपनी सुरक्षित है. यहां तक कि कर्नाटक देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने जुलाई 2021 में ही इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी पॉलिसी लागू कर दी थी. हालांकि, उसके दो सालों के बाद भी किसी ऑपरेटर ने बेंगलुरु में ई-बाइक टैक्सी सर्विस शुरू नहीं की थी.