Ola E Scooter : कैब सर्विस प्रोवाइडर ओला को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी के 15 अगस्त को लॉन्च किए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लोगों ने रिकॉर्ड प्री बुकिंग कराई है. कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए ई-स्कूटर S1 और S1 Pro की टेस्ट राइड भी देना शुरू कर दिया है. अब कंपनी की नजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Ola Electric Motorcycle) और लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Low Budget Electric Scooter) को लॉन्च करने पर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया पर कहा कि कंपनी अगले साल तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम शुरू कर सकती है. इसके लिए उन्होंने एक रिपोर्ट को कन्फर्म किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सीईओ ने कहा रूलाओगे क्या

Ola ने अपने कस्टमर्स के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फ्री टेस्ट राइड (Ola Free test ride) को शुरू कर दिया है, जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ऐसे ही कुछ लोगों के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है.

 

भाविश ने ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए कहा कि अब रूलाओगे क्या.

अगस्त में लॉन्च हुई थी ओला ई-स्कूटर

Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को इंडियन मार्केट में 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. स्कूटर लॉन्च होने के 1 महीने बाद दो दिन के लिए इसकी बुकिंग खोली गई. (Ola Electric Scooter Booking Date) कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया. कंपनी को पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हो गई थी. अब इन स्कूटर्स की बुकिंग का दूसरा चरण दिसंबर में शुरू होगा.