Ola Festive Offer: Ola देश के बड़े मोबिलिटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इस कंपनी को अर्बन मोबिलिटी सेगमेंट ने रिव्यूशनलाइज किया है. कंपनी ने प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल की घोषणा की है. इसके तहत ओला कार्स (OLA CARS) प्लेटफॉर्म पर 2000 से अधिक शानदार डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Ola Cars आपको सीमलेस, डिजिटल बाइंग, सेलिंग और ऑनरशिप एक्सपीरियंस देता है. आइए जानते हैं लेटेस्ट डिस्काउंट और ऑफर्स.

देश का सबसे बड़ा प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी इंडिया के सबसे प्री-ओन्ड कार फेस्टिवल की अनाउंसमेंट की है. इस प्लेटफॉर्म पर 2000 सर्टिफाइड ओला कार उपलब्ध हैं. कंपनी का दावा है कि इन कारों पर बेस्ट डील्स और इंसेंटिव ऑफर किए जा रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कार खरीदने से आपको 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा. Ola App के जरिए आप नई और पुरानी कारें खरीद सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

1 लाख का मिलेगा डिस्काउंट

कंपनी ने बताया है कि ओला कार्स अपनी शुरूआत के महीने में ही 5,000 वाहनों की बिक्री कर चुकी है. यानी लोगों में इसका क्रेज दिख रहा है. ओला कार्स कंपनी ने 300 सेंटर्स के साथ 100 शहरों में अपने बिजनेस का विस्तार करने की अनाउंसमेंट की है. इतना ही नहीं, कंपनी ने दावा किया है कि आप इस car festival में कोई कार खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही आपके कार की 2 साल तक मुफ्त सर्विस, 12 महीने की वारंटी और 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी जैसे कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

दरअसल, पुरानी कारों यानी सेकेंड हैंड कारों को 'प्री ओन्ड' (Pre Owned Car) कार कहते हैं. यानी ऐसी कारें जिन्हें पहले एक बार खरीदा जा चुका है और अब उसे दोबारा बेचा जा रहा है. देश में प्री ओन्ड कारों का मार्केट पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां लोगों को सस्ते में अच्छी कारें मिल जाती है. 

Ola Scooter का भी है इंतजार

कंपनी ने हाल ही में ओला ई-स्कूटर (Ola E-Scooter) लॉन्च किया था. इसकी सेल कंपनी ने कई बार जारी की है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के Ola S1 और Ola S1 Pro वेरिएंट्स में फीचर्स की भरमार है. देखने में बेहद शानदार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.

कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हें महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं. बाकी इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, Wifi, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं.