Ola Electric scooters Sale: ऐप बेस्ट टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. कंपनी अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की बिक्री बुधवार से शुरू कर दी है. स्कूटर की बिक्री बुधवार (8 सितंबर 2021) को शाम 6 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें कि ओला स्कूटर खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आप अगर स्कूटर फाइनेंस भी कराना चाहते हैं तो ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी है कीमत

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 electric scooter) को दो वेरिएंट Ola S1 और Ola S1 Pro में लॉन्च किया गया. Ola S1 की कीमत (FAME II सब्सिडी सहित एक्सशोरूम कीमत) 99,999 रुपये है. इसी तरह, Ola S1 Pro की कीमत (FAME II सब्सिडी सहित एक्सशोरूम कीमत) 1,29,999 रुपये है. 

बिक्री होगी ऑनलाइन 

अगर आपने पहले ही स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग अमाउंट जमा कर दिया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.olaelectric.com पर अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग ऑन कर अपनी पसंदीदा वेरिएंट सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया है तो आप प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन मनी चुका सकते हैं.

वेरिएंट पसंद करने के बाद आप 10 रंगों में से अपना कलर ऑप्शन चुन सकते हैं. रिजर्वेशन के समय में आपने जो कलर सलेक्ट किया था, उससे अलग आप सिर्फ एक बार दूसरा कलर सलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है. यहां आपको प्री-बुकिंग अमाउंट में जमा राशि के बाद जो बची राशि है, उसे चुकाना होता है. 

अगर कराना चाहते हैं फाइनेंस

अगर आप ओला के इन स्कूटर को फाइनेंस कराना चाहते हैं तो S1 scooter के लिए आपकी ईएमआई (EMIs) 2,999 रुपये बनेगी. इसी तरह, अगर आप Ola S1 Pro लेना चाहते हैं तो आपको 3,199 रुपये की ईएमआई देनी है. कस्टमर को फाइनेंस की सुविधा देने के लिए Ola Financial Services ने कई बैंकों जैसे- IDFC First Bank, HDFC, और TATA Capital से करार किया है.

अगर नहीं कराना है फाइनेंस

अगर आप फाइनेंस नहीं कराना चाहते हैं तो आपको Ola S1 के लिए एडवांस में 20,000 रुपये और Ola S1 के लिए 25,000 रुपये का पेमेंट करना होता है. इसके बाद जब कंपनी स्कूटर का बिल आपको देगी, तब बची राशि का पेमेंट करना होता है. डाउनपेमेंट और एडवांस की पूरी रकम रिफंड होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अक्टूबर में होगी डिलीवरी

जब स्कूटर खरीदने की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आपको स्कूटर डिलीवर होगी. कंपनी स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू करेगी. कंपनी कस्टमर को डिलीवरी से जुड़ी हर अपडेट समय-समय पर देगी. आप चाहें तो Ola और Ola Electric apps से स्कूटर का इंश्योरेंस भी करा सकते हैं. एक साल ओन डैमेज और 5 साल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है.