OLA E Scooter Sale: लंबे इंतजार के बाद बुधवार से OLA E Scooter की बिक्री शुरू हो गई. ओला ई स्कूटर के लिए जिन कस्टमर्स ने पहले से प्री-बुकिंग करा रखी है, वह बाकी की पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं. इसके पहले 8 सितंबर को कंपनी की सेल स्टार्ट होने वाली थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि Ola S1 की खरीदारी अभी शुरू हो रही है. हम इसे रिजर्वेशन के लिए खोल रहे हैं. अपनी बारी की जानकारी के लिए ईमेल चेक करें या फिर OLA ऐप पर विजिट करें.

 

8 सितंबर को शुरू होनी थी बिक्री

इससे पहले ओला ई स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर को शाम 6 बजे ऑललाइन होनी थी. हालांकि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्विटर पर एक पत्र के जरिए ये जानकारी साझा किया था. हालांकि कंपनी ने बताया कि ओला स्कूटर की बिक्री रिजर्वेशन के आधार पर ही होगी. मतलब जिन ग्राहकों ने पहले रिजर्वेशन कराया है, उन्हें पहले ओला ई स्कूटर प्राप्त होगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें बुकिंग

OLA ई-इलेक्ट्रिक वाहन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कस्टमर्स नई ओला ई-स्कूटर को OLA के ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. कंपनी इसके लिए ग्राहकों को सस्ते EMI प्लान भी दे रही है, जो 2,999 रुपये से शुरू होती है. 

 

15 अगस्त को लॉन्च हुई है ओला ई स्कूटर

OLA ने 15 अगस्त, 2021 को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- Ola S1 और Ola S1 Pro में लॉन्च किया. कंपनी इस साल अक्टूबर में 1000 शहरों और कस्बों में इसकी डिलीवरी शुरू करेगी.

ओला ई-स्कूटर Ola S1 की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. हालांकि जिन राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का प्रावधान है, वहां यह कई पेट्रोल स्कूटरों से ज्यादा किफायती होगी. दिल्ली में स्टेट सब्सिडी काटने के बाद Ola S1 की कीमत सिर्फ 85,099 रुपये होगी, जबकि गुजरात में यह केवल 79,999 रुपये होगी.