Ola E-Scooter launch date: ओला ई-स्कूटर का इंतजार करने वालों के लिए गुड न्यूज. आखिरकार कंपनी ने बता ही दिया कि ओला कब ला रही है अपना ई-स्कूटर (E-Scooter). ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक ट्वीट में बताया कि कंपनी 15 अगस्त को ओला के ई-स्कूटर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया कि, उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने हमारा स्कूटर रिजर्व किया है. हम 15 अगस्त को ओला स्कूटर के लॉन्च इवेंट की योजना बना रहे हैं. भाविश ने आगे कहा कि इसके बारे में अधिक जानकारी वो जल्द ही देंगे.

 

इसके पहले भी भाविश ने ओला ई-स्कूटर (Ola E-Scooter) के लॉन्च को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ओला स्कूटर के लॉन्च को लेकर हिंट दिया था.

 

दस रंगों में आएगी ओला की ई-स्कूटर

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को दस अलग रंगों में लॉन्च करने की योजना है. इसे पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे में देखा जा सकता है. 

जुलाई में शुरू हुई थी बुकिंग

ओला ने अपने ई-स्कूटर की बुकिंग जुलाई में शुरू किया था. 17 जुलाई को कंपनी ने बताया था कि बुकिंग शुरू होने के 1 दिन के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा ई स्कूटर्स के ऑर्डर आ चुके हैं. कंपनी ने कहा कि यह  क्लास लीडिंग स्पीड, रेंज, सबसे बड़ा इन क्लास बूट स्पेस, बेहतर रेंज और कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आएगी. ज्यादा संख्या में इसकी लोगों तक पहुंच हो इसके लिए कीमत का भी ध्यान रखा जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ये स्मार्ट फीचर्स होंगे

ओला ने बताया कि इसमें ऑटोमैटिक रूटींग फीचर्स होगा जिससे रास्ते में चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिलेगी. पूरी तरह ऑटोमैटिक स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम भी रहेगा जिससे चार्ज करने के लिए कार्ड या कैश की जरूरत नहीं होगी. वहीं इससे जुड़ा एक ऐप भी होगा जो चार्जिंग पर नजर रखेगा.

सिर्फ 499 रुपये में करें बुकिंग

Ola E-Scooter को आप सिर्फ 499 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. वहीं किसी भी समय इसकी बुकिंग कैंसिल भी की जा सकती है. कंपनी ने बताया कि इसको बुक करने के लिए कस्टमर्स को अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा वहीं इसकी पुष्टि के लिए ओटीपी आएगा. नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई वॉलेट या ओला मनी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.   

क्या होगी कीमत

Ola E-Scooter की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. ओला भारत के 100 शहरों में 5,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल कर रही है. तेज रफ्तार की माने जाने वाली इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph तक हो सकती है. स्कूटर के साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा. ओला की मानें तो फास्ट चार्जिंग से मात्र 18 मिनट में यह स्कूटर 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. जिससे 75 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिल सकती है. 

इस स्कूटर के मॉडल बेहतरीन होने के साथ-साथ और भी कई ऐसी चीजें हैं जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी.आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है. लेकिन यहां दो हेलमेट रखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.