Ola Electric Received Record of Rs 600 Crore: ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को सेल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने एक ही दिन में अपने 600 करोड़ रुपए के S1 इलेक्ट्रक स्कूटर सेल कर दिए हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि ओला ने एक ही दिन में यानी की 15 सितंबर को 600 करोड़ के ई-स्कूटर सेल किए हैं. कंपनी का दावा  है कि उसने हर एक सेकंड में चार OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने 86 हजार स्कूटर्स की बिक्री ऑडर्स का आंकड़ा छू लिया है, जो कि अपने आप में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक एतिहासिक रिकॉर्ड है.

ओला ई-स्कूटर ने दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला के CEO ने ट्वीट कर लिखा की, 'इंडिया अब पेट्रोल को रिजेक्ट कर Electric Scooter की ओर बढ़ रहा है. हमने 4 सैकेंड में एक स्कूटर को सेल किया है, जिसके बाद हमारी एक दी दिन में 600 करोड़ रुपए के स्कूटर की बिक्री हुई है. (Ola Electric scooter booking last date) आज ओला स्कूटर को खरीदने की आखिरी तारीख है, यानी गुरुवार, 16 सितंबर को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) की बुकिंग की आखिरी डेट हैं, इसे आप लेट नाइट तक खरीद सकते हैं, लेकिन 12 बजे के बाद इसकी बुकिंग बंद हो जाएगी.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

15 अगस्त को लॉन्च हुआ ओला ई-स्कूटर

OLA ने 15 अगस्त, 2021 को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट- Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं. कंपनी इस साल अक्टूबर में 1000 शहरों और कस्बों में इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल एलईडी लाइटिंग पैकेज और 7.0 इंच टच डिस्प्ले दी गई है, जिसमें नेविगेशन का भी फीचर मिलता है. डिस्प्ले में 3-GB RAM के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें वाई-फाई (wifi), ब्लूटूथ (bluetooth) और 4जी कनेक्टिविटी मिलती है.

सबसे खास बात ये है कि ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को बनाने के लिए 10 हजार महिलाओं को रोजगार दिया है, जो साल में 20 लाख स्कूटर बनाने का लक्ष्य रखती है. इसके अलावा इन स्कूटर्स को अमेरिकी, आस्ट्रेलिया समेत लैटिन अमेरिका में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.

क्या है ओला ई-स्कूटर की कीमत

ओला ई-स्कूटर Ola S1 की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. (Ola Electric scooter pricec in india) हालांकि जिन राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का प्रावधान है, वहां यह कई पेट्रोल स्कूटरों से ज्यादा किफायती होगी. (Ola Electric scooter Subsidy) दिल्ली में स्टेट सब्सिडी काटने के बाद Ola S1 की कीमत सिर्फ 85,099 रुपये होगी, जबकि गुजरात में यह केवल 79,999 रुपये होगी.