OLA e-Scooter Sale Reopen: क्या आपको भी OLA का शानदार ई-स्कूटर अपने घर लेकर आना है. क्या आप भी इस कमाल के ई-स्कूटर की सैर करना चाह रहे हैं. अगर हां, तो दिवाली के शुभ अवसर पर आप ओला के इस स्मार्ट और दमदार स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी है कि OLA e-scooter को दोबारा बिक्री 1 नवंबर 2021 से शुरू हो रही है. 

दिवाली पर शुरू होगी बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि जल्द ही OLA के ई-स्कूटर की बिक्री को शुरू किया जाएगा. आप दिवाली से पहले ही ओला का मजा ले सकेंगे. भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि जल्द ही आपको OLA ई स्कूटर की खरीदारी का मौका मिलेगा. बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को ई-स्कूटर की बिक्री शुरू हुई थी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

हालांकि दिवाली पर खरीदारी से पहले आप अपने ओला ई स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग जरूर करा सकते हैं. बता दें कि कंपनी ओला ई स्कूटर के 2 वैरिएंट लॉन्च किए थे. इसमें OLA S1 और OLA S1 Pro शामिल है. 

पहली बिक्री में 1100 करोड़ के स्कूटर बेचे

बता दें कि लोगों के बीच ओला ई स्कूटर की लेकर अच्छी पॉपुलैरिटी देखी जा रही है. कंपनी ने अपने ई स्कूटर की पहली बिक्री 15 सितंबर को शुरू की थी और पहले ही दिन 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के स्कूटर बेच डाले थे. इसके बाद अगले दिन की बिक्री में भी लोगों ने 500 करोड़ रुपए के स्कूटर खरीद डाले थे. यानी कि कुल 2 दिनों में ओला कंपनी ने 1100 करोड़ से ज्यादा के ई-स्कूटर बेच डाले थे. 

कंपनी ने लॉन्च किए थे 2 स्कूटर

बता दें कि कंपनी ने अगस्त महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 2 दमदार स्कूटर लॉन्च किए थे. कंपनी ने S1 और S1 Pro को मार्केट में उतारा था. इसमें S1 स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत 99,999 रुपए है, जबकि OLA S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपए है. इसके अलावा ग्राहक केंद्र सरकार की ओर से जारी फेम 2 सब्सिडी के तहत दी जाने वाली सब्सिडी का भी फायदा उठा सकते हैं. 

 

180 किलोमीटर तक की रेंज

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने स्कूटर में 3.9 kwh क्षमता का बैटरी पैक दिया है. इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kw का पीक पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 

इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को सुपर चार्जर भी दिया है, जो बैटरी को महज 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर देता है. कंपनी ने दावा किया है कि स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180-190 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेता है.