OLA e-Scooter Launch: 15 अगस्त यानि आज OLA ने अपने मोस्ट अवेटेड ई स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. दोपहर 2 बजे OLA ने ई स्कूटर से पर्दा उठाया और कीमत का खुलासा किया. कंपनी ने FAME-2 सब्सिडी के तहत चार अलग-अलग राज्यों स्कूटर की कीमत अलग रखी है. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप OLA e-Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस पर 20 हजार रुपए तक की सब्सिडी का फायदा भी उठा सकते हैं. ये फायदा आपको FAME-2 और स्टेट सब्सिडी के तौर पर मिलेगा. ओला ई-स्कूटर पर आप कैसे सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं, इस बारे में तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन पहले आपको बताते हैं कि OLA अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या फीचर्स दे रहा है? 

नए स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने बताया है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा. Ola e-Scooter की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे होम चार्जर के साथ लॉन्च किया जा रहा है. मतलब स्कूटर को घर में लगे आम सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. वहीं ये स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकेगा. इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अब कैसे मिलेगा सब्सिडी का फायदा

बता दें कि इस साल जून महीने में केंद्र सरकार ने FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाले फायदे को संशोधित किया था, जिसके तहत अब ग्राहकों को प्रति किलोवॉट आर (per kWh) पर 15,000 रुपए सब्सिडी देने की बात कही गई है. अब इस सब्सिडी के तहत आपको बेस वेरिएंट पर 30,000 रुपए और टॉप वेरिएंट पर 50,000 रुपए से ज्यादा का सब्सिडी लाभ मिल सकता है. हालांकि कंपनी आपको स्टेट और FAME सब्सिडी के तहत बेसिक और टॉप वेरिएंट में 20 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है.

इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्य अलग से सब्सिडी का फायदा देते हैं तो इन राज्यों में OLA e-scooter खरीदने पर आपको अतिरिक्त सब्सिडी का भी फायदा मिल सकता है. 

10 कलर ऑप्शन में आएगा Ola e-Scooter

ओला ई-स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन (Ola e-Scooter color options) के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू और इनके शेड्स शामिल हैं. कंपनी ने 15 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपए में शुरू की थी, जो रिफंडेबल है. कंपनी को बुकिंग के शुरुआती 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग मिली थीं.