Ola e scooter all-women plant: Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E scooter) की फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाई जाएगी. भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने बताया कि इस फैक्ट्री में 10 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.

आत्मनिर्भर महिला को बढ़ावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ट्वीट में अग्रवाल ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को आत्मनिर्भर महिला (Aatmanirbhar women) की आवश्यकता है. मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि ओला फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा और इसमें 10 हजार से अधिक महिलाओं को काम मिलेगा. सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा." 

 

अग्रवाल ने ओला ई स्कूटर प्लांट में काम करने वाली महिलाओं के पहले बैच का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया. 

ऐसा करने वाली पहली मोटर प्लांट होगी

एक ब्लॉग पोस्ट में Bhavish Aggarwal ने कहा कि इस सप्ताह महिला कर्मचारियों के पहले बैच का स्वागत किया. पूरी क्षमता के साथ ओला की यह फ्यूचर फैक्ट्री 10 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार देगी. जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित फैक्ट्री बन जाएगी. इसके अलावा यह दुनिया की इकलौती सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित मोटर वाहन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बन जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

महिलाओं का है Ola को ख्याल

महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने के लिए और अधिक समावेशी वर्कफोर्स बनाने के लिए Ola का यह अपने तरह का पहला प्रयास है.

Ola ने कहा कि उसने इन महिलाओं के कोर मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए काफी निवेश किया है और वे Ola FutureFactory में बनने वाले हर वाहन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.

महिलाओं की भागीदारी से बढ़ेगी देश की जीडीपी

महिलाओं को आर्थिक अवसर प्रदान करने के साथ उन्हे सक्षम बनाने से न केवल उनके जीवन में बल्कि उन्के परिवार और पूरे सोसायटी में सुधार होता है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ महिलाओं को श्रम कार्यबल (Labour Wotkforce) में समान अवसर प्रदान करने से भारत की जीडीपी में 27 फीसदी की वृद्धि हो सकती है.  उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में महिलाओं की भागीदारी सबसे कम 12 फीसदी है. 

भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत को दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए हमें अपने वर्कफोर्स में महिला को शामिल करने और उनके स्किल्स को और बढ़ाने पर प्राथमिकता देनी चाहिए.

ओला ने पिछले साल तामिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री (Ola E scooter plant) को स्थापित करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर (Ola E scooter) निर्माण फैसिलिटी के रूप में जानी जाने वाली कंपनी ओला ने कहा कि वह शुरुआत में 10 लाख सालाना की क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करेगी. बाजार की मांग के अनुसार इसे 20 लाख तक बढ़ाया जा सकता है. 

ओला के बारे में

Ola ने दावा किया था पूरी तरह से तैयार होने के बाद उसके प्लांट की क्षमता (Ola Plant Capacity) 1 करोड़ यूनिय सालाना होगी, जो दुनिया के कुल दोपहिया उत्पादन का 15 फीसदी है. 

कंपनी ने 15 अगस्त को अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट- S1 और S1 Pro में पेश किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है.