OLA Cabs Prime Plus Service: कैब एग्रीगेटर सर्विस देने वाली कंपनी ओला (OLA) ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. ओला कैब्स (OLA Cabs) एक सर्विस चलाती है, इसे प्राइस प्लस सर्विस का नाम दिया गया है. इस सर्विस को कंपनी ने अब बंगलुरू के अलावा दूसरे शहरों में भी शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि कंपनी अपनी प्राइस प्लस की सर्विस मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में भी शुरू करने वाली है. बता दें कि अभी तक ये सर्विस बंगलुरू में चालू थी और वहां यूजर्स की ओर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद कंपनी ने इस सर्विस को मुंबई, पुणे और हैदराबाद में भी शुरू करने का फैसला किया है. 

क्या है Prime Plus Service?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को प्रीमियम और दूसरे बेनेफिट्स मिलते हैं. बता दें कि सबसे पहले इस सर्विस को बंगलुरू में ट्रायल के तौर पर शुरू किया था. जहां OLA Select कस्टमर्स के पास इस सर्विस के फायदे उठाने की सुविधा थी. 

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम हमारी OLA Cabs Prime Plus Service को दूसरे शहरों में भी शुरू कर रहे हैं. इन शहरों में मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि बंगलुरू में शुरू हुई हमारी ट्रायल सर्विस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आगे बताया गया कि अभी Select Customers के लिए इसे शुरू किया जाएगा और बाद में सभी यूजर्स के लिए इस सर्विस को शुरू किया जाएगा. 

OLA S1 Air हाल ही में हुआ लॉन्च

जुलाई के अंत में कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए तय की गई थी और कहा गया था कि इस स्कूटर की कीमत बाद 31 जुलाई के बाद 1.19 लाख रुपए हो जाएगी. लेकिन ग्राहकों से इस स्कूटर को जबरदस्त डिमांड मिली, जिसके बाद कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने फैसला लिया कि 15 अगस्त 2023 तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपए रहेगी. 

OLA S1 Air के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप या सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज पूरी करेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा. 

बता दें कि पर्चेजिंग विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में इस स्कूटर को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. शुरुआती घंटों में इस स्कूटर की 3000 यूनिट्स बिक गई थीं. भाविश अग्रवाल ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी. स्कूटर 4.5 किलोवॉट का पीक जनरेट करता है. 3 किलोवॉट प्रति घंटे की बैटरी कैपिसिटी है. 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें