इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa स्कूटर्स ने कम कीमत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 59,990 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर को महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रख कर लॉन्च किया है. स्कूटर के साथ मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी मिलेगी. इस बैटरी को स्कूटर में ऐसे फिट किया गया है, जिससे इसे चुराया नहीं जा सकेगा. स्कूटर दो कलर ऑप्शन स्पार्कल व्हाइट और स्पार्कल ब्लू में पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर फ्रेंडली है स्कूटर

कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो ज्यादा लंबी दूरी तय नहीं करते. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल यूजर फ्रेंडली है, बल्कि पॉकेट पर ज्यादा बोझ नहीं डालता.

मोटर और बैटरी

स्कूटर में 1.25 KWH की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जो 250 वॉट का पावर जनरेट करती है. बैटरी के साथ वाटरप्रूफ BLDC मोटर लगी है, जिसे 40 वोल्ट की 1.25 kWh की लीथियम आयन बैटरी पावर देती है. बैटरी को एंटी थेफ्ट फीचर के साथ इंस्टॉल किया गया है. 

सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 60 किमी

स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. सिंगल चार्ज पर 50 से 60 किमी. तक चलाया जा सकेगा. ब्रेक के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है. बैटरी की चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटा है.

क्या है स्कूटर के दूसरे फीचर्स?

स्कूटर में ऑटो हैंडल लॉक, ऑटो मोटर लॉक, बैटरी लॉक और मोबाइल चार्जिग जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर सीट हाइट 740 mm है. इसका डायमेंशन 1790/710/1190 रखा गया है. 150 किलोग्राम तक की लोडिंग कैपेसिटी दी गई है. डिजिटल स्पीडो मीटर और 17 लीटर का बूट स्पेस है.

ये फीचर्स भी मिलेंगे

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Lite में हैजार्ड फंक्शन, इनबिल्ट पिलन राइड़र, फुटरेस्ट और एलईडी स्पीडोमीटर मिलता है. वहीं, ई-स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेललैंप्स, ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक हैंडल, सेल्फ स्टार्ट पुश बटन और 17 इंच का स्टोरेज कंपार्टमेंट मिलता है.