Noida Electric Buses: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का प्रचार करने के लिए अलग-अलग राज्यों की सरकार अपने स्तर पर बड़े काम कर रही हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार ने फुली इलेक्ट्रिक बसों को अडॉप्ट किया है और ग्राहकों के लिए बढ़िया बसों की सर्विस शुरू की है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भी दिल्ली से सटे नोएडा में 50 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को डिप्लॉय करने की घोषणा की है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की तरफ से सिटी बस सेवा के लिए 50 फीडर बस का संचालन किया जाएगा. ये काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और NMRC की ओर से 25-25 करके दो बार में बस खरीदी जाएंगी. 

इलेक्ट्रॉनिक होंगी ये सभी बसें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की तरफ से शुरू होने वाली ये सारी बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होंगी. 25 बस पीपीपी मॉडल यानी कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP Model) और 25 के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. इतना ही नहीं, इनका संचालन एक ही कंपनी करेगी. 

August में शुरू होगी ये सर्विस

अगस्त से इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा ग्रेटर नोएडा में सिटी बस संचालन के लिए 103 बस शेल्टर तैयार करने की योजना है. इसमें 56 बस शेल्टर नोएडा और 47 ग्रेटर नोएडा में बनाया जाएगा. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि बस के संचालन के लिए इंटरनल रूट फाइनल किए जा चुके है. जैसे- जैसे मुसाफिरों की संख्या बढ़ेगी वैसे बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. 

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले एक कंपनी का चयन लगभग पूरा किया जा चुका था. लेकिन तकनीकी रूप से एलिज्बल नहीं होने पर टेंडर निरस्त कर दिए गए. इसके लिए नए सिरे से पीपीपी मॉडल के आधार पर टेंडर जारी किए जाएंगे. 

24 लोगों के बैठने की होगी क्षमता

यहां चलाई जाने वाले सभी बस छोटी यानी 24 सीट की होंगी. ये बस मेट्रो फीडर का काम भी करेंगी. 3 किमी से अधिक सफर तय करने के लिए मुसाफिर को 15 रुपए , 10 किमी के लिए 35 रुपए , 15 किमी के लिए 45 देने होंगे. यानी 15 किमी के बाद प्रति किमी 5 रुपए की दर से लिया जाएगा. 

हालांकि इन दरों का अभी सिर्फ प्रस्ताव किया गया है. बाद में इन दरों को फाइनल किया जा सकता है. इससे पहले भी सिटी बस सेवा नोएडा और ग्रेटरनोएडा में चलती थी. इनका संचालन भी एनएमआरसी एक कंपनी से करवा रही थी, लेकिन घाटा होने की वजह से कंपनी के साथ कांट्रैक्ट को समाप्त कर दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें