Nissan की कॉम्‍पैक्‍ट SUV Kicks आज लॉन्‍च होने वाली है। Kicks का मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Captur से होगा. आपको बता दें कि इस SUV की बुकिंग Nissan ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 25,000 रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है और यह रिफंडेबल भी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Nissan Kicks की कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक हो सकती है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nissan Kicks के होंगे 4 वेरिएंट्स

Nissan Kicks चार वेरिएंट XL, XV, XV Pre और XV Pre Option में आएगी. ग्राहकों को 7 कलर ऑप्शन में से अपना पसंदीदा कलर चुनने की सुविधा होगा। इसके टॉप वेरिएंट में डुअल-टोन पेंट का ऑप्‍शन भी ग्राहकों को मिलेगा.

Nissan Kicks का इंजन

Nissan Kicks 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी. शुरुआत में दोनों इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. डीजल इंजन 110 पीएस का पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं पेट्रोल इंजन 106 पीएस पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Nissan Kicks का माइलेज

Nissan Kicks का पेट्रोल वर्जन 14.23 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा जबकि डीजल वेरिएंट की माइलेज 20.45 किमी प्रति लीटर तक होगी. हालांकि, इस SUV में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा.

Kicks के सेफ्टी फीचर्स

Kicks में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में इसके अलावा फ्रंट साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो Kicks में LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 17-इंच मशीन फिनिश व्हील्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, क्लास लीडिंग 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड तौर पर ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद है.