रिपोर्ट : समीर दीक्षित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन सुरक्षा बढ़ाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने अप्रैल, 2019 से सभी नए वाहन में उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट की व्‍यवस्‍था भी बनाई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक अप्रैल, 2019 से सभी नए वाहन उच्च सुरक्षा वाली नंबर प्लेट के साथ आएंगे.

क्‍या है अधिसूचना में

मंत्रालय के बयान के मुताबिक एक अप्रैल 2019 से सभी नए वाहन पहले से लगी उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के साथ बेचे जाएंगे. इस बाबत केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1989 में संशोधन को अधिसूचित कर दिया गया है. वाहन डीलर पुराने वाहनों के लिए भी उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट उपलब्ध करा सकते हैं. 

 

वाहन ट्रैक करना आसान होगा

बयान में कहा गया है कि उच्च सुरक्षा वाले नंबर प्लेट से वाहन की स्थिति का पता लगाने और वाहनों के गुम या चोरी होने पर उनका पता लगाने में मदद मिलेगी.