Triumph Trident 660: ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी Triumph Motorcycles ने Triumph Speed Triple RS को नए लुक में पेश किया है. यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में और तेज भाग सकती है. पहला मॉडल 1994 में लॉन्‍च हुआ था, जबकि दूसरा 2005 और फिर इसे 2018 में और अपग्रेड किया गया. अब इसका नाम Triumph Speed Triple 1200 RS है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना है पॉवर

2021 Triumph Speed Triple RS में तीन सिलेंडर इंजन लगा है. इसका 1160 cc का इंजन 180 PS पावर जनरेट करता है. यह 2018 के मॉडल से 30 PS ज्‍यादा पॉपर जनरेट करता है. 

कितना है वजन

New 1200 RS पहले के मॉडल से 10 किलो हल्‍की है. इसमें इंजन का वजन अकेले 7 किलो कम है.इससे पहले कंपनी ने देश में अपनी डीलरशिप में ट्राइडेंट 660 की बुकिंग शुरू की थी. 660 cc की Trident बाइक देश में रोडस्टर पोर्टफोलियो के तहत नया मॉडल है. 50,000 रुपये की शुरुआती रकम के साथ इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है.

Triumph Motorcycles भारत में अपने रोडस्टर पोर्टफोलियो के तहत पहले ही स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Triumph Street Triple RS) और स्ट्रीट ट्रिपल आर (Triumph Street Triple R) बाइक की बिक्री कर रही है. स्ट्रीट ट्रिपल आरएस बाइक की कीमत 8.80 लाख से 12 लाख रुपये तक के बीच है.

50000 में करें प्री-बुकिंग

Triumph Motorcycles Trident 660 की प्री-बुकिंग कर रही है. कंपनी ने इस मॉडल के लिए विशेष फाइनेंस योजना की भी पेशकश कर रखी है. इसके तहत ग्राहक 9,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर यह बाइक खरीद सकते हैं. हालांकि, यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है

विशेष EMI ऑफर (Special EMI Offer)

कंपनी ने इस मॉडल के लिए विशेष फाइनेंस योजना (Special Finance Offer) भी ऑफर की है. इसके तहत ग्राहक 9,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर यह बाइक खरीद सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660

Triumph Motorcycles इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा कि ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 हमारे लिए नए अध्याय की शुरुआत है. इसके जरिये हम प्रीमियम वजन के रोडस्टर खंड में उतर रहे हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें