प्रीमियम कार कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी आने वाली नई होंडा जैज (Honda Jazz) कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. देशभर के डीलरशिप में जाकर 21000 रुपए में बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर ‘Honda from Home’ प्‍लेटफॉर्म पर करते हैं तो आप सिर्फ 5,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. नई जैज का इंजन मैनुअल एवं सीवीटी ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्‍ध होगा. इसमें इंटरनेशनल लेवल की सेफ्टी फीचर होंगे. कार में मैनुअल और सीवीटी वेरिएंट्स में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन (BS-6) है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्री-बुकिंग पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और डायरेक्‍टर (मार्केटिंग और सेल्‍स) राजेश गोयल ने कहा कि इस महीने के आखिर में लॉन्‍च होने वाली नई जैज के लिए बुकिंग शुरू करते हुए हम काफी खुशी हो रही है. अपने स्‍टाइलिश स्‍पोर्टी नए लुक, शानदार इंटीरियर डिजाइन और सेगमेंट-यूनिक वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ नई जैज वैसे कस्टमर्स को जरूर पसंद आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कार चाहते हैं।”

कार में होंगे नए फीचर

नई जैज में नए हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक ग्रिल, स्‍टा‍इलिश और स्‍पोर्टी एक्‍सटीरियर डिजाइन, डीआरएल के साथ नए एडवांस्‍ड एलईडी हेडलैम्‍प, नई एलईडी फॉग लैम्‍प, सिग्‍नेचर रियर एलईडी विंग लाइट और नए डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बम्‍पर्स होंगे. इसके अलावा, नई जैज सेगमेंट ‘वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ’ और क्रूज कंट्रोल, स्‍मार्ट एंट्री और मैनुअल और सीवीटी दोनों में पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप सिस्‍टम भी मौजूद होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी के मुताबिक, अपने सेगमेंट में यह अकेली कार है, जिसका सीवीटी वेरिएंट्स स्‍टी‍यरिंग-व्‍हील-माउंटेड युनिक डुअल मोड ‘पैडल शिफ्ट’ से लैस है. पिछले साल जैज की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत हिस्‍सेदारी सीवीटी वेरिएंट्स की थी. कंपनी का कहना है कि कस्टमर्स ने पेट्रोल इंजन को ज्यादा प्राथमिकता दी है.