Honda Amaze facelift to launch on August 18 : दिग्गज कार मेकर कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) 18 अगस्त को नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) को लॉन्च करने जा रही है. 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) की प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दिया है. नई अमेज को खरीदने के इच्छुक लोग इसे आसानी के साथ 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापानी कार निर्माता बुधवार को होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) को लोगों के सामने लाने वाली है. इस कार का इंतजार लोग काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर कार से जुड़ा एक टीजर का वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने लिखा कि सारा जमाना रुक कर सलाम करेगा उन्हें जो चलते हैं शान से! होंडा अमेज फेसलिफ्ट 18 अगस्त को आ रहा है...

जानें होंडा अमेज फेसलिफ्ट की खासियत

होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) की खासियत की बात करें तो इस कार के पीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. कार में फ्रंट और रियर बंपर नए लुक में नजर आएंगे. फ्रंट ग्रिल को भी नया स्टाइल मिलेगा. होंडा अमेज फेसलिफ्ट में सबकॉम्पैक्ट सेडान को मिडलाइफ साइकल अपडेट मिलेगा, जो बेहतर बाहरी स्टाइलिंग और रिच इंटीरियर लाने का काम करेगा. होंडा अमेज़ अपने मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन विकल्पों द्वारा संचालित की जाएगी. 

ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश होने की उम्मीद

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की तरफ से आने वाली इस कार के इंटीरियर की बात करें तो, यह अपडेटेड सीट्स और अपहोल्सट्री मैटेरियल के साथ आएगी. इसके अलावा, केबिन के अंदर कुछ एडिशनल फीचर्स मिलने की भी संभावना है. कंपनी ने भरोसा जताया है कि नई अमेज ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि मार्केट में लॉन्चिंग के बाद इस कार को लेकर लोगों के बीच कैसा रिस्पांस रहता है.