Mercedes GLS Facelift Launched in India: जर्मन की लग्जरी कार मैन्यफैक्चरिंग कंपनी Mercedes ने नए साल में भारत में नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए साल में Mercedes GLS Facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने GLS Maybach के इंटीरियर के आधार पर ही इस कार का इंटीरियर दिया है. कंपनी ने इस Mercedes GLS Facelift को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने पूरे साल का प्लान भी जारी किया है. इस पूरे साल यानी कि 2024 में कंपनी 12 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी 200 करोड़ रुपए का भी निवेश करेगी. कंपनी ने आज भारतीय बाजार में Mercedes GLS Facelift को लॉन्च कर दिया है. 

Mercedes GLS लोगों को काफी पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि कंपनी की लार्ज साइज लग्जरी एसयूवी में GLS ग्राहकों की सबसे ज्यादा और पहली पसंद रही है. अब तक 12000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. कंपनी का कहना है कि नई GLS का ग्रिल को Mercedes G Wagon के ग्रिल से इंस्पायर किया गया है. 

Mercedes GLS Facelift में अपडेटेड ग्रिल

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार नई Mercedes GLS में अपडेटेड ग्रिल दिए गए हैं. ये ग्रिल Mercedes G Wagon पर आधारित है. इसके अलावा कार के टेललेम्प्स में भी G-Wagon वाला फ्लेवर दिया गया है. इसके अलावा कार में डिजिटल कॉकपिट दिया गया है. 

इसके अलावा कार में 64 एंबियंट लाइट्स, बड़ी सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 5 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है. कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट का खास ध्यान रखा है. कार में 5 जनरेशन मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है. 

Mercedes GLS Facelift में पावरट्रेन

GLS 450 (Petrol) में 2.9 सीसी का 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 280 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 500 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 250 kmph है और ये 6.1 सेकंड में 0-100 km की रफ्तार पकड़ लेती है. पेट्रोल वेरिएंट में 9G-TRONIC automatic ट्रांसमिशन मिलता है. 

इसके अलावा डीजल वेरिएंट की बात करें तो इस कार में 6 सिलेंडर 2.9 सीसी का इंजन मिलता है, जो 270 kw की मैक्सिमम पावर और 750 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. टॉप स्पीड 250 kmph है और ये 6.1 सेकंड में 0-100 km की रफ्तार पकड़ लेती है. 

Mercedes GLS Facelift में अपडेटेड ग्रिल

  • Mercedes GLS Facelift (Petrol) - ₹1.32 करोड़
  • Mercedes GLS Facelift (Diesel) - ₹1.37 करोड़