जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) साल 2024 में 12 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी. कंपनी इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले साल भारत में उसने रिकॉर्ड 17,408 गाड़ियां बेची हैं. मर्सिडीज बेंज इंडिया 2024 में तीन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) समेत 12 से ज्यादा नए वाहन बाजार में उतारेगी. इनमें से आधे मॉडल शीर्ष वाहन खंड (टीईवी) होंगे, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. 

इस प्लांट में निवेश करेगी कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह साल विशेष है क्योंकि हम भारत में मर्सिडीज बेंज के 30 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हम पुणे में अपने कारखाने में 200 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रहे हैं. इससे अब भारत में हमारा कुल निवेश 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये निवेश विनिर्माण कार्यों, नए उत्पाद स्टार्टअप और विनिर्माण प्रक्रिया के डिजिटलीकरण की दिशा में होंगे. 

Mercedes GLS Facelift लॉन्च

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार नई Mercedes GLS में अपडेटेड ग्रिल दिए गए हैं. ये ग्रिल Mercedes G Wagon पर आधारित है. इसके अलावा कार के टेललेम्प्स में भी G-Wagon वाला फ्लेवर दिया गया है. इसके अलावा कार में डिजिटल कॉकपिट दिया गया है. इसके अलावा कार में 64 एंबियंट लाइट्स, बड़ी सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 5 जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया है. कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट का खास ध्यान रखा है. कार में 5 जनरेशन मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपए है

2023 में कंपनी की रिकॉर्ड बिक्री

अय्यर ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ भारत में अपनी अबतक की सर्वाधिक 17,408 गाड़ी बिक्री का रिकॉर्ड बनाया. मर्सिडीज बेंज की इससे पहले सर्वाधिक बिक्री 2022 में 15,822 इकाई रही थी. इस साल को लेकर अय्यर ने कहा कि कंपनी आपूर्ति और मांग में अस्थिरता के बावजूद दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रही है. इस समय कंपनी के पास 3,000 गाड़ियों की बुकिंग है. नए उत्पादों पर अय्यर ने कहा, हम 2024 में 12 से ज्यादा नई कार लाइन पेश करने पर विचार कर रहे हैं और उनमें से 50 प्रतिशत टीईवी होंगी. इनमें तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे.

Mercedes-Benz इंडिया का नेटवर्क एक्सपेंशन

मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2024 में 20 वर्कशॉप का उद्घाटन करेगी और 10 नए शहरों में प्रवेश करेगी जिसमें जम्मू, कन्नूर, कोट्टायम, उदयपुर, अमृतसर, आगरा, वलसाड, पटना जैसे शहर शामिल हैं. मर्सिडीज-बेंज का लक्ष्य हर ग्राहक के लिए 2 घंटे से कम ड्राइव समय प्रदान करना है.