Mercedes Benz latest car 2021: मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने आज अपनी दो नई लग्जरी कार भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार हैं- AMG E 53 4MATIC+ और AMG E 63 S 4MATIC+. इसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.02 करोड़ रुपये और 1.70 करोड़ रुपये है. इन दो नए कारों के साथ ही अब कंपनी की भारत में कुल 11 AMG मॉडल हो गए. एएमजी ई 53 4एम+ भारत में पेश किया गया, सिर्फ दूसरा 'एएमजी 53 सीरीज' प्रोडक्ट है, और सेडान बॉडी शेप में पहली बार पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राइविंग एक्सपीरियंस होगा जबरदस्त

भारत में दोनों नई कारों को पेश करने के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग और सेल्स) संतोष अय्यर ने कहा कि हमने सेडान में दो कारें-AMG E 53 4MATIC+ और AMG E 63 S 4MATIC+ को पेश किया है. भारत में एएमजी सीरीज को कस्टमर शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानते हैं. ये दोनों मॉडल बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएंगे. 

कारों का इंजन

E 53 4MATIC+ में 3.0 लीटर 6 सिलिंडर इंजन है. जबकि E 63 S 4MATIC+ में 4.0 लीटर वी8 इंजन है. कार का इंजन क्रमश: 435 6100 rpm पर 435 hp (320 kW) का पावर देता है और 5750-6500 rpm पर 612 hp (450 kW) का पावर देता है. इसी तरह, क्रमश: 1800 - 5800 rpm पर 520 Nm का और 2500-4500 rpm पर 850 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

कार की पिक अप और टॉप स्पीड

E 53 कार महज 4.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसी तरह, E 63 S कार महज 3.4 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. दोनों कारों की टॉप स्पीड क्रमश: 250 किलोमीटर और 300 किलोमीटर प्रति घंटे है. कार का इंटीरियर भी बेहद शानदार लुक में है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें