Mercedes-Audi cars price hike: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनियां मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) और ऑडी इंडिया (Audi India) कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के चलते अगले वर्ष से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज इंडिया अपने वाहनों की कीमतों में जहां दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, वहीं ऑडी अपनी गाड़ियों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो से तीन प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

खबर के मुताबिक, मर्सिडीज़ बेंज (Mercedes Benz India) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए सिर्फ चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में 1 जनवरी, 2021 से दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं ऑडी ने कहा कि बढ़ते कच्चे माल और ऑपरेशन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की जरूरत है. ऑडी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर देगी. यानी नए साल में इन दोनों कंपनियों की कार के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.

मारुति सुजुकी ने भी कर दी है घोषणा

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है ताकि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के असर को कम किया जा सके. वाहन कंपनी ने कहा कि कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग होगी. हालांकि कंपनी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में तेजी के चलते कंपनी के वाहनों की लागत पर विपरीत असर पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य बढ़ोतरी के जरिये से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है.