मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 23 जनवरी यानि आज वैगनआर (WagonR) का एकदम नया अवतार लॉन्‍च करेगी. मीडिया रपटों के अनुसार कंपनी वैगनआर को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च कर रही है. न्‍यू वैगनआर में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन क्षमता का पेट्रोल इंजन होगा. दोनों इंजन ऑप्शन के V और Z वेरिएंट में AMT गियरबॉक्स होगा. पहले यह बात भी सामने आई थी कि मारुति नई वैगनआर का CNG वैरिएंट भी साथ में उतारेगी. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है नई वैगनआर का लुक

कहा जा रहा है कि फ्रंट हेडलैम्‍प का डिजाइन बदला हुआ है. इंटीरियर डिजाइन मौजूदा मॉडल से एकदम अलग है. यह बीज एंड ब्राउन थीम कलर थीम में दिया गया है. सेंटर कंसोल में टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगा है. नया थ्री स्‍पोक मल्‍टीफंक्‍शन स्‍टीयरिंग व्‍हील नया है और इस पर एल्‍यूमीनियम फिनिश दिया गया है. स्‍पीडोमीटर भी अलग तरीके का है. इसे Heartect प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

ऐसा होगा इंजन

मारुति की इस नई कार के लिए उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें डुअल एयरबैग, ABS ईबीडी के साथ, रीयर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्‍ट अलर्ट दिया गया होगा. Wagon R दो इंजन ऑप्‍शन में आएगी. पहला 1.0 लीटर K-Series इंजन, जो 67 PS पॉवर जनरेट करेगा जबकि 1.2 लीटर K-Series में 82 PS पॉवर होगा. गियर बॉक्‍स 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ आएगा और AMT भी होगा.

किससे होगा मुकाबला

इस कार के आने के बाद इस सेगमेंट की कार के बीच मुकाबला तेज होने वाला है. खासकर हाल में लॉन्च हुई ह्युंदई की नई SANTRO से जबरदस्त मुकाबला हो सकता है. ह्युंदई की नई सैंट्रो कार को नए रूप में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे अपने एक अन्य कार आई10 मॉडल को बंद कर एक नए और भारी-भरकम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.