मारुति सुजुकी (maruti suzuki) अपने बेहद पॉपुलर कार WagonR के इलेक्ट्रिक एडिशन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है. खबर है कि कंपनी इस कार की इन दिनों देशभर में टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी इसे ग्रेटर नोएडा (greater noida) में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) में शोकेस कर सकती है. इस साल ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों (electric car) का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने करीब 50 वैगनआर इलेक्ट्रिक कार को सड़कों पर उतारा है, ताकि देश में इस वक्त अलग-अलग मौसम में इसकी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्टिंग की जा सके. 

खबरों के मुताबिक, वैगनआ (wagonR) की इलेक्ट्रिक कार को 2020 की पहली छमाही में लॉन्च करने की बात की जा रही थी, लेकिन हाल में कंपनी ने कहा कि इस समय बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सपोर्ट करने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर बड़े पैमाने पर तैयार नहीं है. इस कार की मार्केट में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हां कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कंपनी जब भी इसकी बिक्री करेगी, शुरू में इसे नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिये करेगी. कंपनी डीलरशिप में बढ़ोतरी डिमांड के मुताबिक बढ़ाएगी. 

इलेक्ट्रिक वैगनआर में फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड पैकेज के साथ होगा. एक घंटे की फास्ट चार्जिंग में करीब 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी कार की बैटरी. माइलेज 200 किलोमीटर से ऊपर ही रह सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दूसरी कंपनियों पर नजर डालें तो टाटा नेक्सन ईवी ने 300 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज की बात कही है. इस साल भारत में इलेक्ट्रिक कारों के कई नए मॉडल देखने को मिल सकते हैं. पिछले साल ह्युंडई (Hyundai) ने भारत की पहली फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (KONA) लॉन्च की.