मारुति (Maruti) और हुंदई (Hyundai) की दो कारें व्‍हीकल सेफ्टी टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. सेफ्टी टेस्‍ट में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर (WagonR) और हुंदै की सैंट्रो (Santro) को केवल टू स्‍टार (2 Star) और डैटसन की रेडीगो (Redigo) को महज एक सितारा (One Star) वाली रेटिंग मिली है. वाहन सुरक्षा समूह ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने इसकी जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस जांच में किसी भी मॉडल को पांच सितारा (Five Star) रेटिंग नहीं मिल सकी. हालांकि मारुति सुजुकी के बहुद्देश्यीय वाहन माडल एर्टिगा (Ertiga) को परीक्षण में तीन सितारा (Three Star) रेटिंग मिला. 

ग्लोबल एनसीएपी ने कहा कि ‘भारत के लिए सुरक्षित वाहन’ मुहिम के छठे दौर के लिये एर्टिगा, वैगनआर, सैंट्रो और रेडीगो के एंट्री लेवल संस्करण को चुना गया. परीक्षण से पता चला कि सिर्फ एर्टिगा में ही दो एयरबैग दिये गये हैं जबकि अन्य वाहनों में सिर्फ चालक के लिये एक एयरबैग हैं. 

ग्लोबल एनसीएपी के CEO और अध्यक्ष डेविड वार्ड के मुताबिक वाहनों के हालिया सुरक्षा परीक्षण में मिश्रित प्रदर्शन देखने को मिला. निराशाजनक तौर पर किसी भी वाहन ने पांच सितारा प्रदर्शन नहीं किया.

अर्टिगा ने व्यस्कों और बच्चों दोनों के लिये तीन-तीन सितारा प्राप्त किया. वैगनआर और सैंट्रो को बच्चों और बड़ों के लिये दो-दो स्‍टार मिले. रेडीगो को व्यस्कों के लिये एक स्‍टार और बच्चों के लिये दो स्‍टार मिले.