Maruti Suzuki News: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कस्टमर्स को आने वाले समय में कार की डिलीवरी में ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी की प्रोडक्शन कैपिसिटी में तेजी आने वाली है. यह कंपनी के एक और नए प्लांट से संभव होगा. दरअसल, मारुति सुजुकी हरियाणा (Haryana) के सोनीपत में एक नया प्लांट लगाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने कहा कि सरकार की तरफ से ऑटो मैनुफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी को सोनीपत के खरखोदा इलाके में 900 एकड़ से ज्यादा भूमि पर एक नया प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति का प्रोडक्शन और बढ़ेगा

खबर के मुताबिक, खट्टर ने हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की मीटिंग की अध्यक्षता करने के दौरान यहां यह जानकारी दी. खट्टर ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोनीपत के खरखोदा इलाके में करीब 900 एकड़ जमीन पर मारुति का नया प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि इससे मारुति का प्रोडक्शन और बढ़ेगा, जिससे राज्य में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खरखोदा में करीब 900 एकड़ जमीन पर संयंत्र लगाने के लिए मारुति के साथ चल रही बातचीत को शनिवार को आखिरी रूप दिया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हरियाणा में पहले से दो प्लांट हैं

मारुति सुजुकी का इससे पहले हरियाणा में ही दो मैनुफैक्चरिंग प्लांट है. एक गुरुग्राम और दूसरा मानेसर में है. इन दोनों प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता कुल मिलाकर 15.5 लाख यूनिट सालाना है. हालांकि हाल के महीनों में कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी गई है. इसके पीछे मुख्य वजह सेमीकंडक्टर की किल्लत बताई जा रही है. इसके चलते फेस्टिवल सीजन में भी उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं देखी गई.