Maruti Suzuki recall news: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बड़ा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह बलेनो आरएस (Baleno RS) मॉडल की 7213 गाड़ियों को वापस लेगी. मारुति सुजुकी, ने कहा कि प्रभावित वाहनों के मालिकों को मारुति सुजुकी की ऑथोराइज्ड डीलर वर्कशॉप्स से खराब कलपुर्जों को बदलने के बारे में जानकारी मिलेगी.

कंपनी ने बताई क्या है वजह?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को बताया कि 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर्ड इस मॉडल के वाहनों को वापस लिया जाएगा. कंपनी को आशंका है कि इस कार के वैक्यूम पंप (ब्रेक फंक्शन में मदद देने वाला पुर्जा) में खामी है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! जीरो फीसदी ब्याज पर मिलता रहेगा लोन, सरकार ने 1 साल और बढ़ाई इस स्कीम की अवधि

फ्री में बदले जाएंगे वैक्यूम पंप

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, ऐसी आशंका है कि ब्रेक फंक्शन में मदद करने वाला वैक्यूम पंप में संभवत: खराबी है. प्रभावित वाहन में ब्रेक पैडल को दबाने में मुश्किल भी आ सकती है. इन्हें फ्री ऑफ कॉस्ट बदला जाएगा.

इन मॉडल के 676 वाहनों के लिए चलाएगी सर्विस अभियान

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह 24 जून 2022 से 7 जुलाई 2022 के बीच विनिर्मित अर्टिगा (Ertiga) और XL6 मॉडल के 676 वाहनों के लिए सर्विस अभियान भी चलाएगी, उसमें भी आगे के ड्राइवशाफ्ट में खामी होने की आशंका है. 

ये भी पढ़ें- शहद का बिजनेस और मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए बड़ा मौका, सरकार करेगी मदद, 20 मई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

जनवरी में 17,362 गाड़ियां ली थीं वापस

इस वर्ष जनवरी में कंपनी ने आल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S Presso), इको (Eeco), ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रांड विटारा (Grand Vitara) में एयरबैग कंट्रोलर में खामी की वजह से 17,362 गाड़ियां वापस ली थीं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें