Maruti Suzuki Subscribe: आप कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन पॉकेट परमिशन नहीं दे रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी सब्सक्राइब (Maruti Suzuki Subscribe) सर्विस शुरू की हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने वाहन सब्स्क्रिप्शन कार्यक्रम ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ का विस्तार चार और शहरों में करने की घोषणा की है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का विस्तार मुंबई (Mumbai), चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों में किया जा रहा है. कंपनी की योजना अगले तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है.

इससे पहले कंपनी ने मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब कार्यक्रम दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR), बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में शुरू किया था. इन शहरों में इस सर्विस को खूब पंसद किया गया. 

यह भी पढ़ें- Electric Vehicle चार्ज करना होगा आसान, पेट्रोप पंपों पर लगेंगे चार्जिंग कियोस्क

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा कि अब इस कार्यक्रम का विस्तार चार और शहरों मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर में किया जा रहा है. 

इसके लिए कंपनी ने ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया (ORIX Auto Infrastructure Services India) के साथ गठजोड़ किया है.

बिना खरीदें बनें मालिक (Become car owner)

मारुति सुजुकी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें- बिना इंश्योरेंस सड़क पर गाड़ी चलाना होगा मुश्किल, इस वजह से लगेगी रोक

इस मासिक शुल्क में गाड़ी का पूरा रखरखाव (maintenance), बीमा (Car insurance) और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस परियोजना की पायलट शुरुआत के कुछ माह में ही ग्राहकों से 6,600 से अधिक पूछताछ आई हैं. 

इन कारों से बन सकते हैं मालिक

इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki ARENA) से स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) और एर्टिगा (Ertiga) तथा नेक्सा (NEXA) से नई बलेरा (Baleno), सियाज (Ciaz) और एक्सएल-6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं. 

कितना है किराया (Car on monthly fee)

वाहन के मॉडल और शहर के हिसाब से सब्स्क्रिप्शन शुल्क भिन्न-भिन्न है. उदाहरण के लिए अहमदाबाद में स्विफ्ट एलएक्सआई मॉडल का मासिक शुल्क 14,665 रुपये से शुरू होता है.

क्या है ये स्कीम (car subscription plan)

मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के तहत आपको कार के मॉडल के हिसाब से मंथली फीस देनी होती है. इस फीस में पूरे महीने का गाड़ी का मेंटिनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है. इस स्कीम के तहत आपको केवल महीने का किराया देने के अलावा पेट्रोल का खर्च उठाकर गाड़ी का मालिक बन सकते हैं. 

खरीद भी सकते हैं का

इस स्कीम के तहत आप 24 से लेकर 48 महीने तक के लिए कोई कार किराए पर ले सकते हैं. ये फीस अलग-अलग शहर के लिए अलग-अलग होती है. अगर आप 48 महीने के लिए स्विफ्ट एलएक्सआई कार सब्सक्राइब करते हैं तो मुंबई में 15,368 रुपये, चेन्नई में 15,196 रुपये, अहमदाबाद में 14,665 रुपये और गांधीनगर में 14,691 रुपये चुकाने होंगे. सब्सक्रिप्शन का समय खत्म होने पर आप उसे अपग्रेड कर के दूसरी कार ले सकते हैं या फिर उस कार को मार्केट प्राइस पर खरीद भी सकते हैं.