देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी (Maruti suzuki super carry) की कीमतों में करीब 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सुपर कैरी BS VI उत्सर्जन मानक वाले संस्करण की कीमतों में संशोधन किया गया है. कंपनी ने कहा कि गुरुवार से दिल्ली और NCR में सुपर कैरी की शोरूम कीमत 4.25 लाख से 5.18 लाख रुपये रहेगी.

इसके साथ ही कारों के बिक्री के आंकड़े भी जारी हो गए हैं. ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने गुरुवार को सितंबर में अपनी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की. कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2020 में बढ़कर 160,442 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 122,640 इकाई थी.

कंपनी ने कहा कि यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30.8 प्रतिशत अधिक है. प्रदर्शन को सितंबर 2019 के लॉअर बेस के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

कुल बिक्री में 150,040 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम के लिए 2,568 यूनिट्स शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2020 में 7,834 यूनिट्स का निर्यात किया.

Zee Business Live TV

हालांकि, कारोबारी साल 2021 की पहली छमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में वितवर्ष 2019-20 के अप्रैल-सितंबर के मुकाबले 36.6 फीसदी से 469,729 यूनिट्स की गिरावट आई है. पहली छमाही में कंपनी की बिक्री के प्रदर्शन को कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के साथ देखा जाना चाहिए.