देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपना वाहन सब्स्क्रिप्शन स्कीम ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ (Maruti Suzuki Subscribe) शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में शुरू किया है. कंपनी की योजना अगले दो से तीन साल में देश के 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा कि उसने इसके लिए ओरिक्स कॉरपोरेशन, जापान की ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ गठजोड़ किया है.

इस सर्विस के तहत आप मारुति सुजुकी एरीना (Maruti Suzuki ARENA) से नई स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा और नेक्सा से नई बलेरा, सियान और एक्सएल6 लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक कार का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा. इस शुल्क में गाड़ी का रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता आदि शामिल होगा.

आप इन गाड़ियों के लिए 12 से 48 महीने का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं. दिल्ली में स्विफ्ट एलएक्सआई का 48 महीने के सब्स्क्रिप्शन के लिए महीने का किराया 14,463 रुपये (कर सहित) शुरू होता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सब्स्क्रिप्शन की अवधि समाप्त होने के बाद ग्राहक वाहन का अद्यतन कर सकते हैं, इसका विस्तार कर सकते हैं या बाजार मूल्य पर कार की खरीद कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्राहकों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है. इसमें एडवांस में कोई राशि नहीं देनी होगी. मासिक शुल्क में रजिस्ट्रेशन की लागत, बीमा और नवीकरण और सामान्य रखरखाव शामिल होगा.