अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) फेस्टिवल सीजन में अपने अलग-अलग मॉडल की खरीद पर 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी (LTC) के बदले में कैश वाउचर देने की अनाउंसमेंट की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्हें मिलेगा डिस्काउंट

मारुति सुजुकी का मानना है कि सरकार की इस अनाउंसमेंट के बाद उसकी स्पेशल ऑपर से डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने रविवार को कहा कि सरकारी कंपनियों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने पर इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे. इस ऑफर के तहत अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग छूट दी जाएगी.

इन कारों पर डिस्काउंट

मारुति ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए यह स्कीम एरिना और नेक्सा सीरीज की तरफ से बेचे जाने वाले मॉडल- ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, ईको, स्विफ्ट डिजायर, इग्निस, बलेनो, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल6, सियाज और एस-क्रॉस पर लागू होगी.

सरकारी कर्मचारियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए कई ठोस उपाय किए हैं. हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इकोनॉमी को सपोर्ट दें और पॉजिटिव ट्रेंड को आगे बढ़ाएं. श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों में सरकारी कर्मचारियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मारुति सुजुकी के लिए यह कस्टमर्स का सबसे बड़ा वर्ग है. कंपनी ने कहा कि हालिया घोषित एलटीसी नकद वाउचर योजना से करीब 45 लाख केंद्रीय और रक्षा कर्मचारियों को फायदा होगा. इससे 31 मार्च, 2021 तक 28,000 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा कस्टमर डिमांड पैदा होगा.