देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (MSI) को 17 साल में पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है. Coronavirus के कारण लगे Lockdown से कंपनी की बिक्री काफी डाउन हो गई है. इससे चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 268.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति के मुताबिक कारोबारी साल 2019-2020 की इसी तिमाही में उसे 1,376.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net profit) हुआ था. कंपनी जुलाई 2003 में शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई थी. उसके बाद पहली बार उसे किसी तिमाही में घाटे का सामना करना पड़ा है. 

कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून 2020 तिमाही में उसकी कुल बिक्री 3,677.5 करोड़ रुपये रही जो कि 1 साल पहले की इसी तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रही थी. आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर कंपनी को पहली तिमाही में 249.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 1,435.5 करोड़ रुपये रहा था. 

कारोबारी साल की इस पहली तिमाही में कंपनी ने कुल 76,599 वाहनों की बिक्री की. इसमें से 67,027 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गये जबकि 9,572 कारों का निर्यात किया गया. वहीं पिछले साल इसी तिमाही की अगर बात करें तो कंपनी ने कुल 4,02,594 वाहन बेचे थे. 

कंपनी ने कहा कि वैश्विक महामारी covid 19 के कारण कंपनी के इतिहास की यह सबसे खराब तिमाही रही. Lockdown का पालन करते हुए इस तिमाही के बड़े हिस्से में कंपनी के कारखानों में न तो कोई उत्पादन हुआ और न ही कोई बिक्री हुई. 

Zee Business Live TV

मई में मामूली स्तर पर उत्पादन और बिक्री का काम शुरू हो पाया. कंपनी ने कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों, ग्राहकों और डीलरशिप के लोगों की सेहत सुरक्षित रखने की है. कंपनी ने कहा है कि दोबारा शुरू हुई मैन्‍युफैक्‍चरिंग में नियमित कामकाज मुश्किल से 2 सप्ताह के बराबर ही हो सका.