Maruti Suzuki Price hike: देश की सबसे बड़ी कार मैन्‍युफैक्‍चरर मारुति सुजुकी इंडिया  (MSI) ने सोमवार को कहा कि उसने सेलेरियो (Celerio) को छोड़कर अपने सभी कारों की कीमतों में 1.9 फीसदी तक का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. कंपनी का कहना है कि इनपुट कास्‍ट बढ़ने के चलते कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है. कंपनी ने कहा कि पैसेंजर कारों की एक्स-शोरूम कीमतों (नई दिल्ली) में एवरेज 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

1 साल में तीसरी बार बढ़े दाम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki ने एक साल में तीसरी बार आपने कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले उसने जनवरी और अप्रैल में कीमतों में कुल मिलाकर लगभग 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इस समय कंपनी एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो (Alto) से लेकर एस-क्रॉस (S-Cross) तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 2.99 लाख रुपये और 12.39 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है. मारुति ने पिछले महीने कहा था कि कीमतें बढ़ाना जरूरी है क्योंकि सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच उसे प्रॉफिट मार्जिन को भी देखना है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दाम बढ़ाने का अलावा नहीं है दूसरा ऑप्‍शन: मारुति 

Maruti Suzuki के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा था कि कंपनी के पास कमोडिटी की हाई इनपुट कास्‍ट के असर को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं बचा है. उन्होंने कहा था कि इस साल मई-जून में इस्पात की कीमतें पिछले साल इसी अवधि के 38 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो हो गईं.

वहीं, इस दौरान में तांबे की कीमतें भी 5,200 डॉलर प्रति टन से दोगुनी होकर 10,000 डॉलर प्रति टन हो गईं. इसी तरह, कीमती मेटल की बात करें तो सख्‍त एमिशन नॉर्म्‍स के चलते भारत और ग्‍लोबल मार्केट में इनकी कीमतें बढ़ी हैं. रोडियम की कीमत मई 2020 में 18,000 रुपये प्रति ग्राम से बढ़कर जुलाई में 64,300 रुपये प्रति ग्राम हो गई हैं.