Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गाड़ियां शनिवार से महंगी होने जा रही हैं. मारुति सुजुकी ने कहा है कि शनिवार से उसके सभी मॉडल की कीमतों में 4.3 फीसदी तक का इजाफा होने जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इसके जरिए इनपुट लागत की वृद्धि के प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है. 

4.3 फीसदी तक बढ़ी कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने शनिवार को बताया कि विभिन्न इनपुट लागतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 फीसदी से लेकर 4.3 फीसदी तक की वृद्धि की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आज से लागू होंगी नई कीमतें

मारुति सुजुकी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "सभी मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों (दिल्ली) में औसतन 1.7 फीसदी वृद्धि होनी है. नई कीमतें आज यानी 15 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी."

मारुति सुजुकी Alto से लेकर S-Cross तक कारों की श्रृंखला बेचती है. जिनकी कीमत क्रमश: 3.15 लाख रुपये और 12.56 लाख रुपये के बीच है.

पिछले साल तीन बार बढ़ी कीमतें

बता दें कि ऑटो प्रमुख ने पिछले साल तीन बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसमें जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की है. 

पिछले महीने ही कंपनी ने कहा था कि पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा.