अगर आप इस फेस्टिवल में कार खरीदने की तैयारी कर चुके हैं तो आप बेहद आकर्षक डिस्काउंट पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें इस दिवाली अपने घर ला सकते हैं. मारुति अपनी पॉपुलर कार विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) समेत दूसरे कई मॉडल पर जबरदस्त ऑफर दे रही है. इसमें न सिर्फ आप सस्ते दाम पर कार खरीद सकेंगे, बल्कि आपको कई एकस्ट्रा बेनिफिट भी मिलेंगे. कंपनी 31 अक्टूबर 2019 तक अपनी कारों पर ये शानदार ऑफर दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन कारों पर है ऑफर

फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी Vitara Brezza, Alto, Alto K10, Swift, Dzire, Celerio, Eeco, Baleno, Ignis, S-Cross और Ciaz मॉडल की कारों पर ये फेस्टिवल ऑफर दे रही है. इसमें विटारा ब्रेज़ा पर तो 1 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. 

किस पर कितना ऑफर

विटारा ब्रेज़ा कार पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है. इस कार पर आप 45000 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा कॉरपोरेट बोनस के रूप में 10000 रुपये का भी फायदा ले सकते हैं. साथ ही 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं.

ऑल्टो

सबसे अधिक बिकने वाली कार में शुमार रही ऑल्टो पर 40000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है. कुल मिलाकर इस कार पर आप 60000 रुपये का फायदा ले सकते हैं.

ऑल्टो के -10 

इस कार को खरीदने पर आपको एक्सचेंज बोनस 35000 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा इसमें बाकी सभी ऑफर ऑल्टो की तरह ही है. स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट स्विफ्ट कार पर कंज्यूमर ऑफर के रूप में 25000 रुपये, 20000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट ले सकते हैं.

डिजायर 

पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 35000 रुपये की सेविंग कर सकते हैं. इसमें 30000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. डीजल वेरिएंट में एक्सचेंज बोनस वही रहेगा. इस कार पर कुल 55000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट पर 5 साल वारंटी पैकेज भी मिलेगा. 

सेलेरियो 

सेलेरियो के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. नई सेलेरियो के लिए अपनी पुरानी कार बेचने पर मारुति 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है.

बलेनो

बलेनो कार पर 50000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें 30000 रुपये कंज्यूमर ऑफर, 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. डीजल एडिशन पर आपका कैश डिस्काउंट 20000 रुपये ही होगा. बाकी सब पेट्रोव वेरिएंट की तरह समान होंगे.

ईको

ईको के पांच-सीटर और सात-सीटर दोनों एडिशन में अलग-अलग ऑफर हैं. पांच सीटों वाले एडिशन में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. साथ ही 15,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर है. इसके अलावा कॉर्पोरेट इम्प्लॉयी 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफ़र भी ले सकते हैं. सात सीटर संस्करण के मामले में, ईको 25,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जाता है। हालाँकि, कॉर्पोरेट प्रस्ताव सात सीटों वाले संस्करण के लिए भी समान है।

इग्निस

इस कार पर 57000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. इसमें 30000 कैश डिस्काउंट, 20000 एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

एस-क्रॉस 

इस कार पर 50000 रुपये कंज्यूमर ऑफर, 10000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस ले सकते हैं. कस्टमर इस पर 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं. इसमें 5 साल का वारंटी पैकेज भी मिल रहा है.

सियाज़

इस सेडान कार पर कुल 95000 रुपये का फायदा लेने का शानदार मौका है. पेट्रोल वेरिएंट सियाज पर 25000 रुपये कैश डिस्काउंट, 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

ZEE Business Damdar Diwali: ज़ी बिज़नेस के साथ मनाएं 'दमदार दिवाली'. दमदार स्ट्रैटेजी, सटीक विश्लेषण और दिग्गज एक्सपर्ट बनाएंगे आपकी दिवाली खास. 14 अक्टूबर से सिर्फ Zee Business.in