देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुज़ुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी सुजुकी जिम्नी (Jimny) को देश और दूसरे ग्लोबल मार्केट (Global Market) में पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले सुजुकी (Suzuki) ने अपनी जिप्सी (Zypsy) कार को 2019 में निकाला था. कार लवर्स इस कार को लेकर काफी समय से इसकी लॉन्चिंग डेट का इंतजार कर रहे है, जिसे आखिरी बार कंपनी ने आटो एक्सपो (Auto Expo) 2020 में शोकेज किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 डोर लॉग व्हीलबेस अवतार में होगी भारत में पेश (5 door log wheelbase Model will be introduced in India)

कयास लगाए जा रहे हैं कि सुजुकी (Suzuki) अपनी जिम्नी (Jimny) कार को इंडियन मार्केट (Indian Market)  में जल्द ही पेश करेगी, जिसमें उसके शानदार फाइव डोर लॉग (Five Door), व्हीलबेस (Wheelbase) अवतार को देखने का खास मौका मिलेगा. साथ ही कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट और फाइनल डिटेल्स को अभी तक रिवील नहीं किया है. साथ ही इस करा का मुकाबला न्यू जेनरेशन Mahindra Thar (महिंद्रा थार) और Force Gurkha (फोर्स गुरखा) जैसी एसयूवी से होगा. 

भारत में कब होगी इसकी लॉन्चिंग (When will it be launched in India)

रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी (Suzuki) अपनी इस ऑफ रोडर कार को इंडियन बाजार (Indian Market) में लॉन्च करने के ऊपर विचार विमर्श कर रही है. एक तरफ ये खबरें भी है कि इंडियन बाजार के लिए इस मॉडल की ड्रॉइंग पर मुहर लग चुकी है. वहीं 2021 के आखिर में या 2022 की शुरुआत में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें  ऑफरोडर जिम्नी के लॉग व्हीलबेस वर्जन को टेस्टिंग के दौरान यूरोप में आखिरी बार देखा गया था.

300mm लॉग व्हीलबेस (300mm log wheelbase)

फाइव डोर मारूति जिम्नी सियेरा के जैसे 300mm के लॉग व्हीलबेस के साथ होगी, साथ ही केबिन के अंदर ज्यादा स्पेस और बड़ा लैगरूम मिल सकता है. इसकी लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm और हाइट 1730mm होगी. इस एसयूवी का व्हीलबेस 2,550 mm और ग्राउंट क्लीयरेंस 210 mm है। जिमनी में 195/80 टायर के साथ 15-इंच के व्हील्स मिलेंगे। यह एसयूवी 1,190 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है। 

इंजन और पावर (Engine and power)

मारुति सुजुकी जिमनी 5-डोर Suv में 1.5 लीटर, 4-Cylinder K15B नैचुरली एस्पीरेटचेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये 102PS मैक्स पावर और 130Nm का पीक टॉर्क निर्मित करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन फाइव स्पीड मैन्युअल और फोर स्पीड टॉर्क कर्नवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आ सकता है. अफवाह यह भी है कि इसमें Turbocharger भी दिया जा सकता है वाहन में ज्यादा से ज्यादा लोड उठाने के लिए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें