Maruti Suzuki Invicto Booking Opens: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी आने वाली प्रीमियम थ्री-रो यूटिलिटी व्हीकल Invicto की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बता दें कि बहुत जल्द कंपनी की ये प्रीमियम MPV यानी कि मल्टी पर्पज व्हीकल लॉन्च होने वाली है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 25000 रुपए के टोकन मनी के जरिए इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट NEXA शोरूम के जरिए इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है. 

Invicto के जरिए थ्री-रो सेगमेंट में होगी एंट्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Invicto के जरिए कंपनी प्रीमियम थ्री-रो सेगमेंट में एंट्री करने वाली है. क्योंकि कंपनी पिछले वित्त वर्ष में 15-20 लाख रुपए के वाहन खंड में नेतृत्व प्राप्त करने के बाद नए मॉडल के साथ 20 लाख रुपए से ऊपर के खंड में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Mahindra ने शुरू की सेना को इस फौलादी कार की डिलिवरी, बम हो या बंदूक नहीं पड़ेगा किसी का असर! जानें ऐसा क्या है

कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष थ्री-रो SUV/MPV सेगमेंट के तहत 2.58 लाख यूनिट्स बिकी. इसके अलावा 20 लाख रुपए वाले व्हीकल्स की संख्या 1.2 से 1.25 लाख यूनिट्स रहीं. 

इन ग्राहकों को टारगेट कर रही कंपनी

कंपनी ने कहा कि उनका टारगेट उन ग्राहकों पर है जो प्रीमियम थ्री-रो व्हीकल की ओर रुख कर रहे हैं. ये लोग SUV के साथ-साथ MPV को भी तवज्जो दे रहे हैं. बता दें कि ग्लोबल कोलाबरेशन के तहत टोयोटा (Toyota) इस कार की मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली है और मारुति सुजुकी को Invicto की सप्लाई करेगी, जो NEXA डीलरशिप बिकेगी. 

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter में मिलेंगे इतने फीचर्स कि देखते ही आएगा दिल, 8 इंच का टचस्क्रीन समेत बहुत कुछ, देखें लिस्ट

बता दें कि Toyota Hycross से अलग दिखाने के लिए मारुति सुजुकी Invicto में अलग तरह के ग्रिल देने वाली है. कंपनी इस कार में दो क्रोम स्लैट्स दे सकती है. इसके अलावा कार के बंपर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा एलॉय व्हील्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें