Maruti Suzuki increased price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. कस्टमर्स को अब इन कारों के लिए 1.6 प्रतिशत रकम ज्यादा देनी होगी. यह रकम एक्सशोरूम कीमत (Ex-showroom Price) के हिसाब से बढ़ जाएंगी. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी होने के चलते हमें चुनिंदा मॉडल की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दाम 22,500 रुपये तक बढ़े (Price rises to Rs 22,500)

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने सलेक्टेड मॉडलों के दाम 22,500 रुपये तक बढ़ाने की अनाउंसमेंट की है. कंपनी ने कहा कि सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में मारुति ने कहा कि अलग-अलग लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.

मारुति कार की कीमत (Maruti car price)

कंपनी भारतीय बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक विभिन्न मॉडल बेचती है. दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 2.99 लाख से 12.39 लाख रुपये है. इससे पहले इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी.

जनवरी में भी बढ़ाई थी कुछ मॉडल की कीमत (Price of some models was also increased in January)

मारुति ने इस साल जनवरी में भी कुछ कार मॉडल की कीमतें बढ़ा दी थीं. तब भी इनपुट कॉस्ट की लागत बढ़ने की बात कही थी. कंपनी ने हाल ही में मार्च 2021 में कारों के प्रोडक्शन के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते महीने कंपनी ने कुल 1,72,433 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया है. जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 92,540 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.