कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ने अपने ग्राहकों को coronavirus mahamari से बचाने के लिए face mask, दस्‍ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं. कंपनी का कहना है कि Health-hygine से जुड़े ये उत्पाद कार और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हैं. इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 650 रुपये तक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या-क्‍या बनाया

उत्पादों में फेस मास्क, जूते को ढकने के लिए कवर, दस्ताने और फेस शील्ड शामिल हैं. ग्राहक पास के मारुति शोरूम या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नये उत्पादों को खरीद सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए वह इस कैटेगरी में और भी नए प्रोडक्‍ट लाएगी.

मारुति की सेल्‍स

बता दें कि Lockdown से ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है. मारुति की मई की सेल्स में 86 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मई में मारुति ने कुल 18,539 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, पिछले साल मई में कंपनी ने 1,34,641 यूनिट्स बेची थीं.

डोमेस्टिक सेल भी गिरी

मई में मारुति की घरेलू बिक्री (Domestic sales) 88.93 फीसदी घटकर 13,888 यूनिट्स रह गई, जबकि मई 2019 में 1,25,552 यूनिट्स थी. कंपनी के मुताबिक, मई महीने 4,651 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो मई 2019 में 9,089 इकाइयों में से फीसदी प्रतिशत था. 

Zee Business Live TV

12 मई से खुला प्‍लांट

कंपनी ने 12 मई से अपने मानेसर प्लांट और गुरुग्राम में 18 मई से अपने ऑपरेशंस शुरू किए हैं. लॉकडाउन के बीच सरकार की गाइडलाइन और निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इन प्लांट्स में काम शुरू हुआ है.