Maruti Suzuki Dzire 2020: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे अधिक बिकने वाली कार Dzire को नए अवतार में शुक्रवार को बाजार में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस सेडान कार में खासकर फ्रंट और इंटीरियर में बदलाव किए हैं. इससे कार का लुक थोड़ा प्रीमियम जैसा लगता है. कंपनी ने इसे 589,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. यह एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत है. इसकी अधिकतम एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत 880,500 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में इस सेगमेंट में 55 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी रखने वाली सेडान कार डिजायर के फिलहाल 20 लाख से भी ज्यादा कस्टमर हैं. हमने इससे उत्साहित होकर नई डिजायर को नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज इंजन के साथ, इस सेगमेंट में पहली स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी और नए इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ नए अवतार में पेश किया है. उन्होने कहा कि नए अवतार वाली डिजायर कम प्रदूषण करेगा और अधिक माइलेज प्रदान करेगी.

डिजायर का इंजन

डिजायर 2020 मॉडल में next-gen K-series Dual Jet, Dual VVT BS6 इंजन लगा है. यह 6000 आरपीएम पर 66किलोवाट का पावर देता है. नई डिजायर मैनुअल और ऑटोमैटिक गीयर शिफ्ट दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

(जी बिजनेस)

कार में इंटीरियर और फीचर्स

नई डिजायर 2020 मॉडल में कंपनी ने न्यू मॉडर्न लुक इंटीरियर दिया है. इसमें आपको वूड फिनिश इंटीरियर देखने को मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल और की सिंक के साथ ऑटो फोल्डेबल ORVMs मौजूद है जो आपकी सुविधा को बढ़ाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कार के एमटी वेरिएंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और एजीएस वेरिएंट में 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसके अलावा आपको शानदार टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है.